header

नवरात्र महोत्सव में नवमी की रात्रि में मां के भजनों पर झूमे श्रोता

कटेरा (झाँसी) शारदीय नवरात्र महोत्सव में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे श्रद्धालुओं को झूमने के विवश कर दिया। नवरात्र के चलते दुर्गा पांडाल में मॉ दुर्गा की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। मध्यरात्रि तक आयोजन स्थल जयकारों से गूंजता रहा।

नगर के मैन बाजार स्थित प्रांगण में नवरात्रि पर्व के चलते बीती रात  माँ भगवती का जागरण मैन बाजार के नवदुर्गा महोत्सव के आयोजक कमेटी द्वारा भगवती जागरण में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाहर से आई जागरण टीम सरगम म्यूज़िकल ग्रुप के मुकेश राजपूत व मुस्कान कलाकारों ने प्रथम पूज्य गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की, इसके बाद मां दुर्गा, मां काली, वैष्णों देवी, हनुमान जी, भगवान शिव, श्रीराधा-कृष्ण की महिमा पर आधारित भजन एवं गीत प्रस्तुत किए।
इस दौरान कलाकारों ने ताली आ मां आ तूझे दिल ने पुकारा.., माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, मेरे सरकार आये है व माता जिसका नाम पुकारे वह किस्मत वाले होते हैं., चलो बुलाबा आया है माता ने बुलाया है। भजन एवं गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में मुकेश राजपूत ने माता का विदाई गीत में कैसे करूँ माँ तुम्हारी विदाई, अंखिया भर भर आयी माँ भजन प्रस्तुत भजन सुन रहे श्रद्धालु की आंखों में पानी भर आया।  कटेरा नगर जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
इस अवसर राहुल सोनी, शिवशंकर सोनी, विक्रम सिंह बुन्देला, सौरभ जैन, पंकज सोनी, दिनेश साहू, अंकित रावत, राजा गुप्ता, अजय साहू, अभिमन्यु स्वर्णकार, कपिल (बिट्टू) गुप्ता, अमित गुप्ता, गोलू गुप्ता, प्रमेश गुप्ता, आशीष डेंगरे, अर्पित डेंगरे, सुनील नीखरा, जग्गी नीखरा, पवन डेंगरे, जहीर खान, समीर खान, कुलदीप नीखरा, अनुज डेंगरे, अंश गुप्ता, प्रिंस यादव, शालू गुप्ता, निहाल सोनी, कुस्सू तिवारी, विजय सोनी, अजय सोनी, दीपक बुन्देला, मयंक साहू, आशीष साहू, निखिल, नितिन, गुरु तिवारी, डुग्गु (जीत) गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.