header

सार्वजनिक रूप से न निकाले ठाकुरजी के विमान, Covid नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्यवाही

कटेरा (झाँसी)। स्थानीय थाना परिसर में गणेश पूजन व नगर में निकलने विमानों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक स्वास्तिक द्विवेदी ने करते हुए कहा कि पर्व सकुशल संपन्न कराया जाए। नगर  में निकलने वाले विमानों की कमेटी सदस्यों, चैयरमैन, ग्राम प्रधान व समाजसेवी सहित तमाम लोगों को त्योहार से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। कहा गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए नई परंपरा कोई आयोजित नहीं की जाएगी। नियम का अनुपालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने कहा कि गणेशोत्सव का त्योहार भाईचारे का त्योहार होता है, लेकिन कोविड का पालन करते हुए त्योहार सभी लोग मनाएं। कोई भी अराजक तत्व त्योहार में खलल पैदा करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या उपद्रव करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जगह-जगह पुलिस मौजूद रहेगी। त्योहार के नाम पर कहीं भी सार्वजनिक कार्यक्रम न आयोजित करें। नगर में निकलने वाले ठाकुरजी के विमान सार्वजनिक रूप से न निकाले एक विमान में केवल चार लोग ही रहेंगे। इस मौके पर महेश कटेरिया, धर्मप्रकाश पाण्डेय,
विनोद श्रीवास, नीतेश सोनी सहित तमाम लोग मौजूद थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.