header

गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर SDM गरौठा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर  उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। गणेश प्रतिमा  विसर्जन को लेकर पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न। उपजिलाधिकारी ने जनता जनार्दन के बीच बैठक में कहा कि कोविड का ध्यान रखते हुए घरों में ही त्यौहार को मनाएं क्योंकि हम और आप सुरक्षित रहेंगे तब ही त्यौहार सुरक्षित रहेगा गणेश भगवान की मूर्ति विसर्जन को लेकर उपजिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी कीमत पर मूर्ति का विसर्जन नदी एवं तालाबों में नहीं किया जाएगा अपने घरों में ही त्यौहार मनाए एवं गड्ढा खोदकर के मूर्ति को विसर्जित करें। वहीं डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी गरौठा आशीष कुमार राय को आदेश दिया कि कस्बा के सभी वार्डों नालों एवं रास्ताओं में डीडीटी का छिड़काव करवाएं साथ ही विशेष रूप से ध्यान दें कि कोई नाली एवं नाला चोक ना हो यदि नाली एवं नाला चोक रहेंगे तो गंदा पानी इधर-उधर फैलेगा तो डेंगू मलेरिया के मच्छर उत्पन्न होंगे वहीं उपजिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि साफ सफाई के अलावा डीडीटी का छिड़काव अतिआवश्यक है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। वहीं कस्बा के लोगों से कहा कि सुअर पालकों की एक सूची बनाकर तैयार कर सूअर मालिकों को चेतावनी दें कि यदि सूअर इधर-उधर घूमते नजर आए तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पेश इमाम हाजी सुलेमान उस्मानी इमाम बॉक्स काजी समीम उद्दीन ओम प्रकाश दौंदेरिया ग्राम प्रधान बिरोना नीलू सिंह वीरपुरा प्रधान नरेंद्र कुमार त्रिपाठी केदारताई प्रधान देवेंद्र कुमार खडौरा प्रधान मनोज कुमार आसाराम आर्य सतीश चंद्र अग्रवाल बार संघ अध्यक्ष राम प्रकाश राजपूत नरेंद्र कुमार राजपूत रामसेवक पाठक भगवती प्रसाद गुप्ता सुरेंद्र कुमार गुप्ता योगेश द्विवेदी पुरुषोत्तम पांडे रामचरण कुशवाहा लखन लाल कुशवाहा रामकिशोर दीक्षित अवधेश प्रताप सिंह परिहार राजेश सिंह परिहार आकाश कुमार अजीत कुमार विवेक कुमार त्रिपाठी भारत सिंह गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.