मऊरानीपुर(झांसी) स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नौटा साधन सहकारी समिति हाटी पर ध्वजारोहण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग एवं बच्चे सम्मिलित हुए ध्वजारोहण के पश्चात सभी को मिठाई वितरण की गई इसके पश्चात ग्राम हाटी में युवाओं के द्वारा पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई
भाजपा युवा नेता अजय राय नौटा डायरेक्टर नौटा साधन सहकारी समिति हाटी, राजेंद्र मिश्रा, हल्ले पटेल, शैलेंद्र पटेल, छत्रपाल ठाकुर, मयंक कुशवाहा नौटा, हरचरण आर्य, संजय पटेल, अरविंद राय, शैलेंद्र राय, खलक पटेल, भोले दाऊ, पुष्पेंद्र पटेल, जवाहर साहू, सुरेंद्र राय, प्रहलाद राय, पीयूष पटेल, गोकुल आय, नारायण अहिरवार, सेलू पाल, अजय पटेल, बालकिशन आर्य, भगवानदास आर्य, भरत लाल अहिरवार, हीरा लाल अहिरवार, मुकेश प्रजापति, राजेश कुशवाहा, मुलु श्रीवास, प्रेम पटेल, सिकंदर सोनी, परसू आर्य, सत्येंद्र नामदेव, शंकर जोशी, वीरेंद्र अहिरवार, बृजेंद्र कुशवाहा, कालका प्रसाद, एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे बाद में मिष्ठान वितरित कर आजादी के पर्व पर खुशी जाहिर की।आभार युवा नेता अजय राय नोटा ने व्यक्त किया।