कोतवाली का कमाल,,गंभीर केस को गुमशुदी बना दिया*
0
जुलाई 23, 2025
मऊरानीपुर(झांसी) कोतवाली पुलिस भी अक्सर क्राइम कम दर्शाने के चक्कर में कहीं न कहीं गच्चा खा जाते हैं ऐसा ही हुआ है कलावती के साथ। मुहल्ला पर वारीपुरा निवासी कलावती ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह गत 18 जुलाई की दोपहर बकरी चराने खेत गई थी।पति देवेंद्र कुशवाहा मजदूरी करने गया था पुत्री घर पर अकेली थी।जब वह वापस लौटी तो पुत्री गायब मिली,खोजबीन के बीच पता चला कि उसके मायके ग्राम बुहारा थाना टेहरका जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश निवासी युवक परिचित होने के चलते अक्सर उसके घर मऊरानीपुर उसके घर आता था।आरोप लगाया कि गत 18 जुलाई को उक्त युवक अपने साथी निवासी ग्राम थाना सरकार निवासी के साथ आया व उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर भाग गया।उसकी पुत्री घर में रखे दो लाख करीब के सोने चांदी के जेवर व नगद तीस हजार रुपए साथ ले गई।काफी तलाश के बाद कलावती ने कोतवाली में नामजद तहरीर देते हुए अपहरण का केस दर्ज करने व पुत्री,,जेवर रुपए वापस दिलवाने की मांग करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।पुलिस यहां गच्चा खा गई व संबंधित तहरीर पर अपहरण की जगह अपने मनमाने ढंग से गुमशुदी का मामला दर्ज कर लिया।अब कलावती ने उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में सही केस दर्ज करने व जबरन गुमशुदी पत्र लिखकर उसका अंगूठा लगवाकर उसे चलता कर दिया।यह पहला मामला नही है कि ऐसा हुआ हो,दरअसल पुलिस उच्चाधिकारियों की नजर में सही क्राइम की जगह हल्के फुल्के ढंग से एन सी आर केस दर्ज कर क्षेत्र को अपराध शून्य दिखाने की कोशिश करते हैं।साथ ही हल्के केस में जरा सी जान क्या मिलती है उसका महिमा मंडन करने में लग जाती है आखिर क्यों ---?
Tags