रंगीन मिजाज विवाहिता मायके में सबकी धुनाई कर जेवर रुपए लेकर दिन दहाड़े भागी*
0
जुलाई 08, 2025
मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम स्यावरी निवासी ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में अपनी बहू व उसकी बहिन मां व अज्ञात 6 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।पीड़ित के अनुसार वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है।गांव में पुत्र व मां बहू रहती है।पुत्र के साथ बहू की शादी 3 बर्ष पूर्व की थी।शादी के बाद पता चला कि उसकी बहू रंगीन मिजाज की है।आए दिन नए शौक पूरे करने के लिए उसके पुत्र से रुपए लेकर सारे दिन पूरे घर को जंग का मैदान बनाए रखे रहती थी।गत 6 जुलाई की दोपहर उसकी बहू ने साजिश रचते हुए अपनी मां बहिन व अज्ञात साथी कार से बुलाए जैसे ही सभी घर में घुसे उसकी मां व पुत्र की मारपीट करने लगे।इस बीच बहू ने घर में रखे करीब चार लाख के सोने चांदी के जेवर व नगद 50 हजार रुपए उठाए व सभी के साथ कार से मायके मऊ देहात भाग गई साथ में धमकी दे गई कि यदि कोई भी उसके घर आया तो जान से मरवाकर दूंगी।उक्त मामले में पुत्र ने पूरी घटना फोन पर पिता को बताई जो आज अलख सुबह मऊ आकर गांव स्थित घर पहुंचा।सब देखा सुना इसके बाद कानूनी कार्यवाही हेतू कोतवाली पहुंचा जहां बहू व उसकी मां बहिन व अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
Tags