साहब कब थमेगा,अवैध शराब, जुआ सट्टे गांजे का कारोबार*
0
जुलाई 08, 2025
मऊरानीपुर(झांसी) नगर का हर हिस्सा अवैध जुआ शराब सट्टा गांजा के नाम पर लंबे समय से सुर्खियों में हैं,जिससे तमाम घर बर्बाद हो रहे हैं।कई बार फरियादियों द्वारा बताने शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही के नाम पर पुलिस,साहबों के नाम पर उगाही कर मामले को रफा दफा कर देते हैं।यही नहीं नगर के बड़े माफिया और पुलिस के बीच मधुर संबंध भी चर्चा में हैं। मोहल्ला पुरानी बेलाई निवासी जयेश पुत्र अनिल दुबे ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गत रोज दोपहर में उसके घर के अंदर रखा तीस हजार रुपए का कीमती कैमरा चोरी चला गया,इससे पूर्व भी दो बार चोरी हुई लेकिन कार्यवाही अब तक नही हुई।जयेश के अनुसार चर्चित गुदर बादशाह मंदिर के दोनों और खुलेआम गांजा व अवैध शराब बेची जा रही है।जिसे पीने के बाद नशे में धुत्त शराबी गंजेडी राह चलती महिलाओं व युवतियों से अश्लील हरकतें करते हैं। गालियां देते हैं। पीड़ित के अनुसार टी जी रोड स्थित संतोषी माता मंदिर के पास का निवासी युवक,पुरानी बेलाई व परवारीपुरा निवासी युवक पूरी सिंडिकेट के साथ अपराध की जड़ों को अवैध कारोबार के पानी से उसे बटवृक्ष बनाने में जुटे हैं मौके पर जाती पुलिस खुद साहबों के नाम पर जेब गर्म कर चली आती है।आरोप लगाया कि जब कोई लंबा विवाद होता है तो नगर के कुछ बड़े माफिया और पुलिस माध्यम बनकर मामला शाही स्थानों पर रफा दफा कर रहे हैं जिससे भविष्य में कभी भी कोई बड़ी वारदात हो इससे पूर्व आला अधिकारी इस और गंभीरता से ध्यान देते हुए शांतिप्रिय एवं प्राचीन धार्मिक क्षेत्र को उक्त अपराधों से मुक्त कराया जाए।
Tags