तिरंगा,सुख,शांति समृद्धि का प्रतीक -- सुनील कुमार सिंह*
0
अगस्त 16, 2025
मऊरानीपुर (झांसी) तिरंगा हमारे देश की आनबान शान ही नहीं बल्कि इसके तीनों रंगों का अर्थ भी अलग अलग है,वह है सुख,शांति समृद्धि,,15 अगस्त पर ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम विकास का अर्थ भी अलग है।विकास के लिए हर गांव को मॉडल कस्बा की तरह बनाने के लिए हम सभी संकल्पित हैं।
Tags