सराफा बाजार के बंगालियों को सूचीबद्ध किए जाने की मांग*
0
जनवरी 19, 2025
मऊरानीपुर(झांसी) नगर के सराफा बाजार में समुदाय विशेष के बंगालियों का सत्यापन कराए जाने की मांग की गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर उच्च अधिकारियों को भेजे गए पत्र में बताया गया कि सराफा बाजार में सराफ व सुनारों के यहां उक्त बंगाली सोने,चांदी के फैंसी जेवर बनाने के नाम पर सैकड़ों की संख्या में बढ़ गए हैं।इनमें कुछ के रोहंगिया या बांग्लादेशी होने की भी संभावना है।उक्त बंगाली वर्तमान में यह करीब चार सौ से भी ज्यादा है।जब ये शुरू शुरू में आए थे तब फटेहाल आर्थिक रूप से तंग थे।आज अधिकांश के खुद के मकान जमीन जायदाद से लेकर इनके घरों में विलासिता के सारे साधन उपलब्ध है।आखिर इनके पास इतना पैसा कहा से आ गया यह जांच का पहलू है।यही नहीं इन्होंने अपने राशन कार्ड से लेकर आधार कार्ड तक स्थानीय बनवा लिए है।उक्त बंगालियों के खिलाफ छह सूत्रीय मांग की गई है।आरोप है कि उक्त बंगाली स्थानीय लोगों के परिवार की लड़कियां को लव जेहाद के तहत भगा कर ले जा चुके हैं।व्यापारी व अन्य व्यक्तियों से अब तक करीब पांच करोड़ का सोना व नगदी लेकर भाग चुके है।विरोध करने पर स्थानीय कुछ लोगों के साथ मिलकर अभद्रता व मारपीट तक करते है।व्यापारियों का सोना तो हर बंगाली बेइमानी करके ले जा रहे है।स्थानीय चिन्हित स्थानों को चंदा देकर एकत्रीकरण करके इस्लामिक गतिविधियों करते हुए रात में शराब पीकर अभद्रता बद्तमीजी भी करते हैं।उक्त बंगालियों में से अधिकांश ने चिन्हित जगह पर मकान जमीन जायदाद खरीद कर निवास बना लिए साथ ही लव जेहाद को बढ़ावा दे रहे हैं।मांग है कि उक्त आरोपों की जांचकर पुष्टी करने की अविलंब मांग की गई है।
Tags