रानीपुर चौकी में छेड़छाड़ का मामला अपराध नहीं -- ?*
0
जनवरी 23, 2025
मऊरानीपुर(झांसी) कस्बा बेलाताल थाना कुलपहाड़ जिला महोबा निवासी हेमा पुत्री प्रभुदयाल कुशवाहा ने सीओ के नाम एवं कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गत 18 जनवरी को कस्बा पुलिस चौकी रानीपुर के मोहल्ला लाडगंज स्थित अपनी बहिन उमा पत्नी दीपक के पास मिलने आई थी।आरोप लगाया कि गत 22 जनवरी की दोपहर वह घर में अकेली थी।बहिन घर के अंदर काम कर रही थी।आरोप लगाया कि तभी एकांत एवं सूनापन देख पड़ोसी युवक अन्दर घुस आया व उससे छेड़छाड़ करने लगा।विरोध करने पर युवक ने गालीया देते हुए बेरहमी से मारपीट की।शोर सुनकर आई बहिन के साथ भी मारपीट की। व यह धमकी देकर भाग गया कि पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे।युवती के अनुसार उसने चौकी जाकर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।इस पर पुलिस युवक को पकड़ लाई।लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया।मांग की है कि उसकी व बहिन की डाक्टरी कराकर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जाए।
Tags