मऊरानीपुर।
श्री लक्ष्मण दास दमेले इण्टर कॉलेज प्रांगण में नगर स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष भास्कर अग्रवाल के संरक्षण व प्रबंधक नरेन्द्र दमेले के निर्देशन में किया गया जिसका उद्घाटन प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता व उप प्रधानाचार्य बाबूराम गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर व देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रतियोगिता में नगर के माध्यमिक स्तरीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता हेतु विषय मेरे सपनों का भारत और समय सीमा अधिकतम 5 मिनट रखी गई। रंगोली हेतु स्वतंत्र अभिव्यक्ति को स्थान दिया गया। प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक डॉ एचके राजपाल द्वारा प्रतियोगिता उद्देश्य, विषय एवं नियमों की जानकारी दी गई। भाषण प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु विषयवस्तु, भाषा व सम्प्रेषण कौशल बिंदु निर्धारित किए गये एवं रंगोली हेतु डिजाइन, सृजनात्मकता, कला की स्पष्टता, रंगमेल व संपूर्ण प्रभाव मूल्यांकन बिंदु निर्धारित किये गये । भाषण का मूल्यांकन निर्णायक मण्डल के सदस्यगण कृष्ण कमल गुप्ता बुंदेलखण्ड इण्टर कॉलेज, बृजभान आर्य गांधी इण्टर कॉलेज, भगवान सिंह सेंगर दीपक मेमोरियल इण्टर कॉलेज द्वारा किया गया व भाषण प्रतियोगिता कोऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट संतोष गुप्ता रहे। रंगोली का मूल्यांकन निर्णायक मण्डल के सदस्यगण श्रीमती आशा अड़जरिया गाँधी इण्टर कॉलेज सृष्टि रत्नाकर व निधि यादव द्वारा किया गया एवं श्रीमती निर्मला भारती, सोमिता सेन, शिवम राजपूत कोऑर्डिनेटर रहे। इस मौके पर जगमोहन भौंडेले जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा संघ, बाबूराम गौतम उपप्रधानाचार्य, हरिओम कुमार यादव, सतीश कुमार तिवारी, रघुराई राम, अरुण कुमार पाठक, बालकृष्ण कुशवाहा, कृष्णकमल गुप्ता, बृजभान आर्य, भगवान सिंह सेंगर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। भाषण प्रतियोगिता में रघुनाथ दास बुंदेलखंड इण्टर कॉलेज की छात्रा विशाखा प्रथम, गाँधी इण्टर कॉलेज की छात्रा रिमझिम तिवारी द्वितीय एवं दीपक मैमोरियल इण्टर lकॉलेज की छात्रा खुशी मिश्रा तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में नगर पालिका इण्टर कन्या कॉलेज की छात्रा पलक राज प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज की छात्रा अनामिका द्वितीय, एवं नगर पालिका कन्या इण्टर कॉलेज की छात्रा रानी कुशवाहा तृतीय स्थान पर रही। अतिथियों, शिक्षकों द्वारा छात्राओं के भाषण कौशल, अभिव्यक्ति कला सृजन की भूरि भूरि प्रशंसा की गई, श्रोतागणों व छात्रों द्वारा तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्द्धन किया गया। प्रतियोगियों के प्रशस्ति हेतु समस्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्था का दायित्व लक्ष्मीकांत आर्य द्वारा बखूबी निभाया गया।
इस मौके पर नवीन कुमार, बृजेश कुमार कौशिक, बालकृष्ण वर्मा, अशोक कुमार खरे, लवलेश कुमार, संतोष कुमार वर्मा, विजय कुमार गुप्ता, विजय कुमार नामदेव, महेंद्र सिंह यादव, राम प्रकाश, जय सिंह, दीपक कुमार अग्रवाल, सुनील राय, रामप्रताप, संदीप कुमार सक्सेना, लकी गुप्ता, अक्षय रावत, अनिल कुमार गुप्ता, शिवम राजपूत, कृष्णा वर्मा, जॉनी, सुशीला देवी आदि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। विनोद कुमारी अग्निहोत्री ने आभार व्यक्त किया