रानीपुर में हिंसा का नग्न नाच, मां बेटे को मरणासन्न किया,रेफर*
0
जून 07, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) थाना छेत्र के रानीपुर कस्बे में खाकी वर्दी का रोब गालिब कर सरे आम घर में घुसकर हिंसा का वो नग्न नाच किया गया जिसे देखकर हैवान भी हैरत में पड़ जाए। घायल महिला व उसके पुत्र को मरणासन्न हालत में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया यहां नाजुक हालत देखते डाक्टर ने तत्काल रेफर कर दिया। नई बस्ती रानीपुर निवासी हर्ष पुत्र अरविंद कुमार अहिरवार ने रेफर होने के पूर्व कोतवाली में प्रथम सूचना प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आज शाम करीब 6 बजे उसकी मां उमादेवी घर में अकेली थी पिता मजदूरी करने गया था वह समीप के बाजार में था।तभी पूर्व रंजिश के चलते पड़ोस निवासी यू पी पुलिस का सिपाही अपने भाई व मां के साथ हाथों में कुल्हाड़ी, हासिया, हैंडपंप का लोहे का रॉड लेकर घर में घुस गए। व मां उमादेवी को जमीन पर पटक कर धारदार हथियारों से सरे आम वार करते हुए हिंसा का नग्न नाच किया। मां के चीखने पर वह भागकर घर के अंदर गया तो देखा कि सभी मां पर दनादन वार कर रहे थे।जब उसने बीच बचाव करवाया तो उसे भी गालियां देते हुए बेरहमी से मारपीट कर दिया।आरोपी यह कहकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए कि हमारे बीच में बोलने या विरोध करने का यही अंजाम होगा।किसी तरह दोनों को मरणासन्न हाल बीत में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ लाया गया। यहां उपचार के बीच हालत नाजुक देख प्रथम उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
Tags