header

नरेंद्र दमेले के आथित्य में मनाया गया योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन*

मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 52 वा जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया _मऊरानीपुर झांसी सुखनई सरिता के तीर पर स्थित प्रसिद्ध एवं प्राचीन बड़े धनुषधारी जी मंदिर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र दमेले के संयोजन में बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया भगवान सीताराम जी महाराज का पुजारी प्रशांत व्यास पप्पी महाराज ने अनुपम श्रंगार किया उपस्थितजनों ने भगवान बड़े धनुषधारी जी महाराज से योगी जी के स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के साथ-साथ दीर्घायु की कामना कि इस मौके पर सभी को किया गया विशेष प्रसाद के साथ साथ शीतल बनाना ( केला )शेक प्रसादी का वितरण इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे बृज बिहारी (लल्लू) खरया हरिशंकर गुप्ता राम बाबू पिपरसानिया शैलेंद्र व्यास गोविंद दमेले दीपू शुक्ला श्याम पहारिया जगमोहन भोंडेले सुशील सेठ ओमप्रकाश पोद्दार कैलाश बरसैया पंकज पहारिया अमित कटारे संजीव साहू रामकुमार सोनी लप्पन रमेश रेजा अशोक बरसैया ( धमनावाले ) रमेश चंद्र शर्मा सौरभ पोद्दार दौलत कुशवाहा लक्ष्मण मौर्य रविन्द्र दमेले लकी लोहिया हरिदास रैकवार हैप्पी कटारे दिलीप मौर्य लल्लू कुशवाहा पंकज दमेले अनिल साहू बृजेश राजपूत सोनू दमेले सानू सेठ साहिल दमेले उज्जवल दमेले अशोक सोनी मुन्ना मौर्य जॉनी श्रीवास प्रताप नापित संजय राजपूत छोटू फूल सिंह रैकवार आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.