लैंडलॉर्ड के साथ दिन दहाड़े लूट कर बदमाशो ने किया मरणासन्न*
0
जून 04, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) जमीन पर हो रही तार फिनिशिंग व प्लॉटिंग को देखकर साथी सहित घर वापस आ रहे युवक पर रास्ते में घात लगाए बैठे दो दर्जन अज्ञात लोगों ने हमला कर बाइक से नीचे पटक कर लाठी डंडों ईंट पत्थर लात घूंसो से इस कदर बेरहमी से मारा कि एक मरणासन्न हो गया दूसरा घायल हो गया।अज्ञात युवक की जेब में रखे करीब पौन दो लाख रुपए नगद व गले में पहने सोने की जंजीर लूट कर भाग गए।दिन दहाड़े बेखोफी से हुई इस वारदात की खबर पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां उपचार के बीच एक की हालत खराब होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया गया।सूचना पर कोतवाल सहित पुलिस फोर्स भी अस्पताल पहुंच गया।प्राप्त विवरण में नई बस्ती निवासी डा आशीष मिश्रा जो जमीन खरीद बेंच का व्यापार बड़े पैमाने पर करते है।आज दोपहर बाद करीब साढे पांच बजे नगर के पुरानी बेलाई मुहल्ले मोजा मऊ स्थित अपनी जमीन की प्लॉटिंग का कार्य देखकर अपने साथी मुहल्ला चौक दमेले निवासी पूर्व पार्षद सोहन लाल पुत्र रमेशचंद्र श्रीवास के साथ बाइक से वापस नगर की ओर आ रहे थे।तभी गुदरशाह मंदिर के पास घात लगाए बैठे अज्ञात करीब दो दर्जन युवक जो मुंह पर कपड़ा बांधे थे।उन्होंने घेर कर दोनो को बाइक से पटक दिया व इससे पहले की दोनो सम्हलते या विरोध करते उन्हें अज्ञातो ने बेरहमी से लाठी डंडों ईंट पत्थर लात घूंसो से मार मार कर बेहोश कर दिया। इसमें साथी सोहन का चश्मा तोड़कर उसके साथ भी मारपीट की। डा आशीष की जेब में रखे नगद करीब पौने दो लाख रुपए व गले में पहने सोने की जंजीर लूटकर यह धमकी देकर भाग गए कि यदि कही शिकायत की तो अगली बार जान से मार देंगे।यह जानकारी अस्पताल में उपचार के बीच होश में आए डा आशीष मिश्रा ने बताई।मौके पर आए कोतवाल अखिलेश दिवेदी का कहना था कि उन्हें घटना की जानकारी मिलते ही वह तुरंत अस्पताल फोर्स सहित आए।बताया कि पीड़ित से प्रार्थना पत्र मिलने पर केस दर्ज कार्यवाही की जायेगी।
Tags