*पांच माह से लापता बच्चे की तलाश में जुटे SSI*
0
जून 08, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) मुहल्ला परवारीपुरा परिवार सिनेमा के पास निवासी श्री मति गीता पत्नी उमाशंकर रैकवार ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र दयाशंकर उर्फ चुन्ना जो चौदह वर्ष का है वह अब से पांच माह पूर्व 24 जनवरी 24 को घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला।लेकिन वापस नही आया।काफी जगह व नाते रिश्तेदारों में पता लगाया लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी पुत्र का पता नही चला।इस पर कोतवाली में मामला धारा 363 में दर्ज कर विवेचना एस एस आई जगमोहन सिंह को दी गई।
Tags