अय्याशी के लिए पत्नि का जिस्म लगाया दांव पर*
0
मई 28, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) साहब पेसो के लिए मेरा गांजा पीने वाला जुआरी,शराबी, सट्टेबाज पति अब मेरा जिस्म दांव पर लगाने के लिए ग्राहक बुलाने के फ़ोन करके अपने शौक के लिए मेरा जिस्म का सौदा कर रहा है। नगर के मुहल्ला परवारीपुरा देवलिया कॉलोनी निवासी महिला ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति सारे दिन गांजा,शराब पीता रहता है।जुआ सट्टा खेलता है।मजदूरी के जो पैसे मिलते है वह अपने शौक में उड़ा देता है।मायके से मिल रही आर्थिक मदद से वह किसी तरह अपने दो बच्चे सहित जीवन यापन कर रही है।लेकिन मेरे पति ने अपने शौक पूरा करने के लिए घर गृहस्थी के सारे सामान एक एक कर बेच डाले।इसके बाद भी आदत ठीक न होने पर उसके जेवर तक बेच दिए।अब सुहाग की एक मात्र निशानी मंगलसूत्र पर उसकी नजर है। पीड़ित महिला ने बताया कि पेसो के अभाव में उससे पैसे मांगे जाते है।जब वह कहती हैं कि मेरे पास पैसे नहीं है तो मारपीट करते हुए चरित्र पर उंगली उठाते हुए बीच बचाव कराने वाले दोनो बच्चो को नशे में हेवानो की तरह मारता है।आर्थिक अभाव में बच्चो के नाम स्कूल से कटवा दिए।महिला ने आरोप लगाया की नशे ने पति उससे खर्च व शौक पूरा करने के लिए उसके जिस्म को दांव पर लगाने पर उतर आया है।फोन लगाकर ग्राहकों को दो हजार रुपए में घर बुला रहा है।वह अपनी छोटी बहिन की मदद से किसी तरह बची हुई है।आज सुबह पति ने फिर पैसे मांगे जब उसने इंकार किया तो उसके जिस्म पर जुल्म की इबारत लाठियो से लिखते हुए कहा कि जैसा में कहता हूं वैसा करो।जब उसने विरोध किया तो बच्चो सहित घर से निकाल दिया।उसी हालत में कोतवाली आई महिला ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की मांग की जिससे वह सुधर सके साथ ही वह बच्चो सहित घर में सुख चैन से रह सके।
Tags