*ग्रापए के संथापक की पुण्य तिथी मनाई*
0
मई 27, 2024
मऊरानीपुर(झांसी)ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर जी की पुण्य तिथी दैनिक जागरण कार्यालय पर मनाई गई।इस मौके पर उनके चित्र पर फूल माला व पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पत्रकार जनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर सुधीर जैन महेन्द्र सिंह सोलंकी अनुज श्रोत्रीय रवि रठा मुकेश राजपूत अखिलेश राय जगदीश श्रीवास आशु भारद्वाज,अमित मिश्रा, अमित अहिरवार रामपाल प्रजापति मनीष नायक प्रियंका राजपूत अफजल मंसूरी सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
Tags