पत्नी की हरकतों से तंग पति पहुंचा कोतवाली*
0
मई 28, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम महुआ बांध थाना अजनर जिला महोबा निवासी प्रहाल्द पुत्र स्वामीदीन कोरी ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी एक बर्ष पूर्व मोज़ा कंजा खदियन चौराहा निवासी युवती से मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत हुई थी।शादी के बाद उसे पता चला कि पत्नी के शादी के पूर्व अन्य से अवैध संबंध रहे।लेकिन घर बर्बाद न हो जाए इसलिए वह चुपचाप रहा।इस बीच पत्नी के सारे दिन गुटखा खाने को लेकर विवाद हुआ जब उसने गुटखा खाने से मना किया तो पत्नी उसे बिना बताए मायके मऊरानीपुर आ गई। और उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवा दिया।किसी तरह पंचायत के बीच बात तय होकर कोर्ट में पहुंची जहां राजीनामा हुआ।इसके बाद पत्नी फिर ससुराल आकर रहने लगी।इस बीच पुत्र पैदा करने की बात हुई।लेकिन पुत्री होने पर विवाद फिर गहराने लगा जिसमें उसकी पत्नी की मां पिता,दो भाइयों की अहम भूमिका रही उन्हीं के उकसाने पर पत्नी आए दिन झगड़ा करने लगी।पीड़ित के अनुसार अब से 15 दिन पूर्व पत्नी ने कहा कि उसे एक सप्ताह के लिए मायके जाना है जिस पर उसने हामी भर दी।इस पर उतनी उसे बताए बिना सुसराल से करीब तीन लाख के सोने चांदी के जेवर व 40 हजार रुपए नगद चुपचाप निकालकर उससे बोली तुम्हीं मायके छोड़ आओ।जिस पर वह उसे मऊ आकर दूधमुंही बच्ची के साथ आकर छोड़ गया। पीड़ित पति के अनुसार आज सुबह करीब सात बजे उसके बाद पत्नी का फोन आया कि आकर उसे ले जाओ।इस पर वह मऊ स्थित ससुराल आया।तो पत्नी, सास,ससुर दोनो सालों ने उसके साथ गाली गलोच कर मारपीट करते हुए मासूम बच्ची को जमीन पर फेंकते हुए बोले इसे अपने साथ ले जाओ अब तेरी पत्नी साथ नही जाएगी यदि फिर यहां आए तो जान से मार देंगे। पीड़ित पति एक हाथ में बैग तो दूसरे हाथ में मासूम बच्ची को लेकर उसी हालत में थाने लेकर आया व पूरी आपबीती सुनाते हुए ससुराल वालों के अलावा पत्नी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
Tags