मऊरानीपुर(झांसी) उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में तहसील मऊरानीपुर प्रांगण में सैकड़ो किसानों के साथ सर्वे मुआवजा बीमा क्लेम के लिए विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए उप जिला अधिकारी गोपेश तिवारी के माध्यम से जिला अधिकारी झांसी को ज्ञापन भेजा गया। सैकड़ो किसानों ने आज उप जिला अधिकारी गोपेश तिवारी जी को अपनी अपनी पीड़ा सुनाई किसानों ने कहा हम लोग ब्लाक बंगरा के गांव पचवारा के रहने वाले हैं हमारे गांव सहित कई गांव में बिगत दिनों बेमौसम बारिश ओलावृष्टि हुई थी जिससे खेतों में बोई रबी की फसल जिसमें चना मटर राई गेहूं मसूर की फसले नष्ट हो गई थी जिसका ना तो अभी हमारे खेतों का सर्वे हुआ ना हम लोगों को मुआवजा मिला हमारे गांव में लेखपाल साहब तो आए थे लेकिन खेतों में नहीं पहुंचे मजबूरन आज हम लोगों को आपके पास तहसील में आना पड़ा आपसे निवेदन कर रहे हैं हमारे खेतों का प्लांट टू प्लांट सर्वे कराया जाए हमको मुआवजा दिया जाए साथ में बीमा क्लेम दिया जाए क्योंकि साहब हम लोगों ने कर्ज लेकर खेतों में फसलों को बोया था कई महीनो तक अन्ना जानवरों से फसलों को रखाया था जब फसल कटाई की बारी आई तब उसी समय कुदरत की मार ने हम लोगों की रोजी-रोटी पर संकट डाल दिया है कैसे कर्ज चुकाएगा कैसे बच्चों को पढ़ाएंगे कैसे जीवन यापन करेंगे इस संकट की घड़ी में अब सरकार मदद नहीं करेगी तो कहां जाएंगे हम,किसानों की पीड़ा को गंभीरता से सुनते हुए उप जिलाधिकारी गोपेश तिवारी ने कहा आप लोग घर जाइए परेशान मत होइए हम खुद आकर आपके खेतों का सर्वे करेंगे और आप लोगों को जो शासन से मदद होगी वह मदद दिलाई जाएगी आप लोग चिंता ना करें। धरना प्रदर्शन के दौरान यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कुदरत की मार ने किसानों को तोड़ कर रख दिया है किसान की लागत मेहनत डूब गई है वहीं दूसरी ओर लेखपाल मनमर्जी कर रहे हैं किसानों के खेतों का सही ढंग से सर्वे नहीं कर रहे हैं किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसानों की बर्बाद फसलों का ईमानदारी से सर्वे कराया जाए मुआवजा बीमा क्लेम दिलाया जाए, अन्यथा की स्थिति में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान शिवनारायण सिंह परिहार किसान सेवक शेखर राज बड़ोनिया कल्याण सिंह सौरभ तिवारी उपेंद्र सिंह माधव सिंह जगदीश पाल विजय राय लखन लाल रितिक सिंह सरमन लाल दयाराम पटेल सत्येंद्र पटेल ब्रिज गोपाल संतोष सिंह रजकु देवी लखन लाल चंद्रभान विकास साहू प्रिंस साहू सोनू साहू देशराज उषा देवी रामकिशन चतुर्भुज सुरेंद्र कैलाश नाई कालीचरण राय भूपेंद्र सिंह द्वारका मजबूत सिंह शर्मन देवी लालाराम धनीराम पाल किशोरी लाल शंकर पुष्पेंद्र अच्छेलाल दीनदयाल अजय राय प्रेम देवी राम जीवन हनीफ मोहम्मद घनेंद्र कुमार रनमत सिंह परशुराम हरिदास सरमन बानो कमलाकांत कुलदीप पटेल दीनदयाल मझलू राजा भगवान सिंह रूपा राजा वीरेंद्र सिंह प्रभादेवी सेन मनीष पाल आसाराम पाल मुन्नालाल पाल वीरेंद्र राजेश कुमार लवेंद्र कौशिक सुनील कौशिक सुरेंद्र कौशिक अनुज कौशिक बृजेंद्र सिंह गजेंद्र सिंह जगतपाल कल्याण सिंह सत्य प्रकाश तिवारी जैनेंद्र पटेल लखन लाल परिहार विजय राय उमाशंकर पटेल रामकिशोर नीरज हरिकांत हरिशचंद्र मिश्रा प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे ।