header

*स्कूल प्रबंधक पर रोजेदार छात्र के साथ मारपीट का आरोप

मऊरानीपुर(झांसी) स्कूल में फीस समय से जमा न कर पाने पर रमजान माह के पहले रोजे के दिन छात्र को स्कूल प्रबंधक ने बेरहमी से घंटा बजाने वाला लकड़ी का हथौड़ा मार स्कूल से निकाल दिया।घर पहुंचे छात्र ने परिवार वालों को घटना बताई व बेहोश हो गया।परिजन उसका उपचार कर कोतवाली लेकर आए यहां दिए प्रार्थना पत्र में कार्यवाही की मांग की। मुहल्ला अल्याईं निवासी नबाबुद्दीन पुत्र बामिद लतीफ ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र अदनान खान मुहल्ला पुरानी बेलाई स्थित स्कूल में कच्छा 6 का छात्र है।वह रमजान माह के चलते रोजे रखे हुए था।आरोप लगाया कि आज वह स्कूल गया तो स्कूल के प्रबंधक ने उससे फीस मांगी। व स्कूल का घंटा बजाने वाला लकड़ी के हथौड़ा से उसके साथ मारपीट कर स्कूल से भगा दिया।रोता हुआ घर आए बच्चे ने पूरी बात बताई व बेहोश हो गया। परिजन किसी तरह उपचार कर उसे कोतवाली लेकर आए। यहां दिए प्रार्थना पत्र में कार्यवाही की मांग की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.