header

अटल जी भारत की राजनीति के अजात शत्रु थे_दमेले*

मऊरानीपुर( झांसी) देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जन्म जयंती समारोह बड़े उल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पं दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण समिति एवं पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र दमेले ने कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की गई अध्यक्षता कर रहे श्री दमेले एवं अन्य प्रमुख वक्ताओं में वरिष्ठ नेता सुरेश चंद्र मिश्रा, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अखिलेश सेठ, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोजअहिरवार , बृजेश पटसारिया पप्पू , पूर्व प्रधान उदय सिंह सोलंकी,आशू भारद्वाज, प्रधान शुभम वैध, पूर्व प्रधान लोकेन्द्र सिंह, डॉ आशीष मिश्रा,ओम प्रकाश पोद्दार,संदीप पटसारिया आदि ने अपने संबोधन में अटल जी को पोखरण के पुरोधा और कारगिल के विजेता बताया साथ ही कहां अटल जी विश्व के सर्वमान्य नेता थे उन्होंने अपने कार्यकाल में फोर लाइन सड़क, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी अन्य सैकड़ों  जन हितकारी योजनाएं शुरू कि उन्होंने भारत को राजनीतिक अस्थिरता से उभारने के साथ राजनीति में शुचिता और पारदर्शिता का एक आदर्श प्रतिमान रखा था अटल जी ने ही रखी थी विकास सुरक्षा और सुशासन की आधार शिला कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे एड.राम बिहारी सक्सेना, रफी अहमद बन्ने, पंकज पहारिया,भोले श्रीवास, मनीष लेखपाल, विजय अग्रवाल बॉबी,अशोक मोर, ओम प्रकाश कटारे,रामप्रकाश सुरोठिया ,अंशुल सरावगी ,लक्ष्मी कांत आर्य,जलील अहमद पप्पू , रवि सोनी, संतोष राजपूत, उपेन्द्र दमेले, महेश बरार,दौलत कुशवाहा, मुरारी लाल साहू, जितेंद्र श्रीवास, शरद त्रिपाठी विक्की,संजीव साहू, भागीरथ आर्य, कैलाश व्यास,नरेंद्र तिवारी रानू , सोनू दमेले,सानू सेठ,दुर्गा श्रीवास, पंकज दमेले,जितेंद राजपूत, वेद प्रकाश गुप्ता, संजय मिश्रा, भूपेन्द्र चोरसिया,प्रताप नापित, गोपाल ताम्रकार,विनोद ताम्रकार, लक्ष्मण मौर्य , रामकिशोर कुशवाहा, महेंद्र यादव , भागीरथ पाल, फूल सिंह रैकवार, आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.