....शोक सभा संपन्न ....
0
अप्रैल 22, 2023
मऊ रानीपुर, झांसी श्री लक्ष्मण दास दमेले न्यास के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल दास दमेले की अध्यक्षता में एक शोक सभा संपन्न हुई जिसमें समाजसेवी,व्यापारी माठुलाल,डॉ बी. डी, पूरनलाल,ओमप्रकाश (काका), जी के अनुज एवं अशोक कुमार मोदी के आदरणीय अग्रज एवं सी .ए उज्जवल उत्सव मोदी के पूज्यनीय पिता प्रसिद्ध चार्टर्ड एकाउंटेंटस उदय मोदी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया दो मिनट का मौन धारण कर परम पिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की चिर शांति एवं श्री चरणों में स्थान प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे भास्कर अग्रवाल,जगदीश पहारिया,कृष्ण कुमार पुरवार,अशोक गुप्ता,सुधीर जैन, हरिश्चंद्र सोनी,ओम प्रकाश अग्रवाल, अवधेश नगरिया,रवि रठा,महेंद्र पाठक देवेन्द्र दुबे,श्याम मनोहर जडिया,महेन्द्र तिवारी,रमाशंकर पाठक,राम कुमार मोर हरिशंकर पटेरिया,मनमोहन गुप्ता कृष्ण वल्लभ कठिल,सुरेश चन्द्र चतुर्वेदी,राजेंद्र गुप्ता,जय शंकर देवल्या,रमेश चंद्र सोनी ओम नारायण गुप्ता,रामपाल गोस्वामी,डॉ संजय सिंह,गजेन्द्र यादव,मनोज अग्रवाल,दीपू मोदी हरिश्चंद्र रखोलिया,भगवान दास सेठ ,मनीष बिलैया,ओमप्रकाश तिवारी, पंचम सिंह परिहार, राम जीवन यादव,अखिलेश सेठ,अरुण गुप्ता, रामबाबू पिपरसानिया दयाराम गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद लोहिया, विजय गुप्ता,मुकुल अग्रवाल,लोकेंद्र सिंह, दिलीप दमेले, अरुण नगरिया,गणेश सिंह सिसोदिया, लक्ष्मण सिन्धी,गोरी शंकर सेन, जयप्रकाश साहू,केशव दास कटारे,अशोक वर्मा,आदि मौजूद रहे
Tags