पालिका चुनाव -- हम विरोध की नही विकास की बात करते है -- आयुष श्रीवास
0
अप्रैल 26, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) *सब कुछ बताया जाए तो अच्छा होगा,कुछ न छुपाया जाए तो अच्छा होगा,अदालत भले तेरे घर में सही,गवाह सारे शहर से बुलाये तो अच्छा होगा*।बेबाक बात दो टूक साफ लहजा इन लाइनों के साथ आज निर्दलीय प्रत्याशी शशि देवी श्रीवास का काफिला पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार के नेतृत्व में निकला व जनसंपर्क मोदी चौराहा से प्रारंभ होकर गांधी गंज,टीकमगढ़ बस स्टैंड होते हुए ,परवारीपूरा के वार्डो में संघन जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क दौरान में निर्दलीय प्रत्याशी शशि श्रीवास के पुत्र आयुष श्रीवास ने मतदाताओं को मऊरानीपुर के चहुमुखी विकास की बात कही । और कहा कि मऊरानीपुर नगर को स्मार्ट सिटी बनाएंगे ।नगर में विभिन्न मुहल्लों व समस्त वार्डो में बुजुर्गों के लिए विशेष तौर पर कार्य किया जाएगा जिससे वह शारिरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहें। वर्षो से राह ताकते ठप्प पड़े विभिन्न जनहित कार्यो को प्राथमिक तौर पर किया जाएगा।अपने संबोधन में आयुष श्री वास ने कहा कि हम विरोध की नही बल्कि विकास की बात करते है।मऊरानीपुर नगर लम्बे समय से विकास के वास्ते,आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए बंधन मुक्त होने को छटपटा रहा है।आप सभी के सामने चार मई को हाथ में मुहर होगी जो परिवर्तन के चिन्ह गदा पर मुहर लगाकर नगर को एक बार फिर नए रास्ते पर ले जायेगा। जनसंपर्क में नुक्कड़ सभाएं भी हुई।इस दौरान पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार , युवा शक्ति मंच अध्यक्ष आयुष श्रीवास, आर0 के0 अहिरवार पूर्व जिलाध्यक्ष , बृजबिहारी राज , मनोज अहिरवार पूर्व ब्लॉक प्रमुख, विवेक आर्य पत्रकार, अरविंद आर्य ,राकेश बाबा, कैलाश श्रीवास ,मोहित कुशवाहा जिला संयोजक विश्व हिंदू विद्यार्थि परिषद, दयाराम सुमन एडवोकेट, दयाराम लेखपाल, उमाशंकर टेलर, आशाराम अध्यापक , डॉ0 वैजनाथ अहिरवार, राधे श्रीवास , रामचरण श्रीवास भगत जी, पार्षद चिंतामन श्रीवास, प्रमोद सेठ , सुधाकर सेन , लक्ष्मी प्रसाद सुमन, अजय श्रीवास प्रधान पठा , दीपक श्री वास ,रामनरेश , शंकरलाल श्री वास, मुन्ना सोनी ,भरत सेन, प्रमोद बरार , रामसेवक अहिरवार,किशोरी बरार के साथ काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
Tags