header

बीस साल में सुखनई नदी गंदगी का नाला बनकर रह गई -- राजेंद्र राहुल*

मऊरानीपुर(झांसी) जैसे जैसे पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव परवान चढ़ता जा रहा वैसे वैसे मऊरानीपुर की राजनीति के अभिन्न अंग व दिग्गज चेहरे निर्दलीय प्रत्याशी शशी देवी के प्छ में सामने आते जा रहे है।स्थानीय कद्दावर जमीनी नेता राजेंद्र राहुल ने भी अपने पत्ते खोलते हुए शशि देवी के साथ मैदान में उतर आए आज जन सम्पर्क में उन्होंने नुक्कड़ सभाएं कर  बदहाल बीस साल बनाम पांच साल की मांग करते हुए नगर के मध्य बहने वाली पौराणिक काल की गंगा सुखनई नदी को गंदगी का नारकीय नाला बताते हुए उसकी दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए स्वच्छ सुंदर निर्मल पावन गंगा की तरह बनाने का दावा करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी शशी देवी को गदा चिन्ह पर मुहर लगाने व पालिका पहुंचाने की अपील की।
आज पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार व राजेन्द्र राहुल आर के अहिरवार के नेतृत्व  में जनसम्पर्क दमेले स्कूल से प्रारंभ होकर ,अलयाई मुहल्ला , दुबे का चौक साबुनग्राम , सिरौठिया मुहल्ला होते हुए बिलैया चौराहा , रानी लक्ष्मीबाई चौराहा, होते हुए नगर पालिका चौराहा स्थित कार्यालय पर पहुँचे ।जनसंपर्क दौरान में निर्दलीय प्रत्याशी शशि श्रीवास के पुत्र आयुष श्रीवास ने  कहा मऊरानीपुर के चहुमुखी विकास के लिए झूठे वादे नही विकास करके दिखाएंगे , मऊरानीपुर  सुखनई नदी जो वरदान स्वरूप निर्मल स्वच्छ जलधारा थी । उसको विकास के नाम पर अभिशाप बना दिया। अब चुनावी के दौरान  कायाकल्प सुखनई के नाम जीणोद्धार की बात कर रहें। स्मार्ट मऊरानीपुर के तहत मउरानीपुर में चारो दिशाओं में विकास किया जाएगा। कहा कि मऊरानीपुर नगर को स्मार्ट मऊरानीपुर बनाएंगे । भाजपा से तीन बार रहे पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार ने कहा कि मऊरानीपुर में 20 वर्षो से लगातार किये जा रहे विकास द्वारा भययुक्त नगर का माहौल बना दिया । जिसका जबाब मउरानीपुर की जनता 4 मई को चुनाव चिह्न गदा पर वोट देकर जरूर बनाएँगे।
जनसंपर्क में पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार , युवा नेता आयुष श्रीवास, आर0 के0 अहिरवार पूर्व जिलाध्यक्ष , भाजपाई नेता राजेंद्र राहुल,  बृजबिहारी राज , मनोज अहिरवार पूर्व ब्लॉक प्रमुख, विवेक आर्य पत्रकार,  अरविंद आर्य , राकेश बाबा, कैलाश श्रीवास ,जीतू अहिरवार नगर अध्यक्ष अहिरवार समाज , मोहित कुशवाहा जिला संयोजक विश्व हिंदू विद्यार्थि परिषद, दयाराम सुमन एडवोकेट, दयाराम लेखपाल, उमाशंकर टेलर, आशाराम अध्यापक , डॉ0 वैजनाथ अहिरवार, राधे श्रीवास , रामचरण श्रीवास भगत जी, पार्षद चिंतामन श्रीवास, प्रमोद सेठ , सुधाकर सेन , लक्ष्मी प्रसाद सुमन, अजय श्रीवास प्रधान पठा , दीपक श्री वास ,रामनरेश , शंकरलाल श्रीवास, मुन्ना सोनी ,भरत  सेन, प्रमोद बरार चुरारा , रामसेवक अहिरवार,  किशोरी बरार के साथ , काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.