मौसम जनित बीमारी कोरोना नही -- डा संजय सिंह*
0
अप्रैल 20, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) कोविड़ गाइड लाइन पर कोरोना के मिलते जुलते लछन वाले मरीजों की जांच नियमित रूप से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ रानीपुर में सुबह आठ बजे से होती है संबंधित सरकारी किट से सर्दी जुकाम बुखार थकान व सांस लेने में तकलीफ होने वाले मरीजों की जांच हो रही है।यह जानकारी वरिष्ठ डाक्टर संजय सिंह ने देते हुए बताया कि कोरोना को किसी कीमत पर न फैलने देने के लिए सरकार के साथ साथ विभाग पूरी तरह एलर्ट है।जांच रोज हो रही है। गत रोज एक मरीज के पॉजिटिव होने की खबर के बारे में बताया कि मरीज खुद बीमारी की मानसिक सोच से आया था वह फ्लू मौसम जनित बीमारी से ग्रस्त था।
Tags