header

मऊरानीपुर में कोरोना की दस्तक,जांच में हो रही धांधली*

मऊरानीपुर(झांसी) कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में चल रही कोरोना एंटीजन जांच में जमकर धांधली हो रही है कोरोना लछन से मिलते जुलते आज 17 मरीजों की जांच हुई इनमे गांधीगंज के दो, कुरेंचा नाका के एक,नई बस्ती के दो, कटरा के एक, नेहरू नगर बगा से एक मरीज के अलावा बम्होरी कला से एक,रूपा धमना के एक, नोटा के एक, इमलिया के एक, धवाकर के एक, स्यावरी के एक, कदोरा के एक, वीरा के एक,बोंडा के एक लछन से मिलते जुलते मरीजों की एंटिजन जांच की गई।सूत्रों के अनुसार प्रथम नजर में पुष्टि होने के बाद भी रिपोर्ट निगेटिव कागजों में दर्शाई गई। बबाल तब कट गया जब नेहरू नगर निवासी एक पत्रकार के भाई की रिपोर्ट एंटीजन टेस्ट में पुष्ट होने पर उसने लिस्ट में नाम लिखने की मांग की।लेकिन उसे खामोश कर दिया गया।इस मरीज के अनुसार सर्दी जुकाम बुखार कमजोरी महसूस करने पर आज सुबह दस बजे व दोपहर बारह बजे उसकी दो बार एंटीजन जांच की गई दोनो बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई फिर भी सूची में नाम नही लिखा गया। मरीज के अनुसार अधीक्षक व डाक्टर सहित अधीनस्थ का साफ कहना था कि ऊपर से आदेश हे कि कोई भी पॉजिटिव रिपोर्ट न दर्शाई जाए। जबकि मरीज रोज आ रहे है।जिन्हे दवा देकर चलता कर दिया जाता है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.