header

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में नौगांव ने पृथ्वीपुर को 19 रनों से हराकर जीता खिताब

      फाइनल मुकाबले का उद्घघाटन करते अतिथि
कटेरा (झांसी) कस्बा कटेरा के झलकारीबाई स्टेडियम में चल रहे कटेरा प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला नौगांव और पृथ्वीपुर की टीम के बीच खेला गया। सर्वप्रथम फाईनल मैच का उद्दघाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त हरचरण विश्वकर्मा व उनके साथ आये निवर्तमान भाजपा नगर अध्यक्ष रामभरोसे सोनी, रामदास राजपूत व पूर्व प्रधान ठाकुरदास यादव ने फीता काटकर सातवें दिन के फाइनल किर्केट टूर्नामेंट का उद्दघाटन किया।
मौके पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस बदलते युग में एक ओर जहां बच्चे मोबाइल के गेम में कैद हो रहे हैं। वहीं समय-समय पर इस तरह के आयोजन से युवाओं और बच्चों को प्रेरणा मिलेगी। आज पूरे देश में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेलों में क्रिकेट टूर्नामेंट से आसपास के खिलाड़ियों सहित ग्रामीण खिलाड़ियों को भी फायदा मिलेगा।
साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया।
         खिलाड़ियों से परिचय करते अतिथि
टूर्नामेंट संयोजक मधुकरशाह बुन्देला व लारोंन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष सदाकृष्ण यादव ने अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया। नगर धर्माचार्य हरिश्चन्द्र पाण्डेय, प्रताप सिंह चौहान, अनिल पुरोहित, रुद्र प्रताप राजपूत, राहुल (चुन्नू) सोनी, नीलू गुप्ता, अच्छेलाल यादव, ओमप्रकाश झा, संजीव डेंगरे, मनोज जैन, जगोले जैन, पवन डेंगरे, कमल गौतम, रूपेन्द्र राय, राजाराम कुशवाहा, विनोद कंजर, लखन राय, रविन्द्र साहू, प्रेमनारायण गोल्या, अशोक आर्य, नन्दराम आर्य, अवध बिहारी नायक, राज बुन्देला, प्रिंस बुन्देला, अनुराग सोनी, अमित सिंह पड़रा, जगपाल राजपूत, बाबा यादव, योगेन्द्र यादव, भगवानदास आर्य, सुखनंदन वर्मा, मुकेश वर्मा, धर्मदास आचार्य, नरेन्द्र गोल्या, अनिल लंगया, समीर खां, भगवती आर्य आदि ने मुख्य अतिथि को माल्यापर्ण स्वागत किया।
टॉस जीतकर नौगांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया। नौगांव की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओबर में 227 रनो का स्कोर खड़ा किया।
वहीं जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी पृथ्वीपुर की टीम 20 ओबर में 209 रन बनाकर ही सिमिट गई। मैनऑफदमैच व मैचऑफदसीरीज नौगांव टीम के डिग्गी राजा को दिया गया।
कार्यक्रम के संयोजक मधुकरशाह  बुन्देला ने कहा कि खेल खेल भावना से खेले जाते है जिससे आपसी भाईचारा निर्मित होता है। एक टीम हारती है और एक टीम जीतती है तो इसमें निराश होने की जरूरत नहीं है हारने वाली टीम के खिलाडियों को सबक लेना चाहिये कि उनसे कहा गलती हुई है और उस गलती को सुधारकर आगे अपने खेल का जौहर दिखाना चाहिए।
अजोजक कमेटी द्वारा विजेता टीम को 21000 रुपये और उपविजेता टीम को 11000 रुपये से पुरुस्कृत किया।
   विजेता टीम को शील्ड देते आयोजक व अतिथि
मुकाबले में अम्पायर की भूमिका ज्ञानेन्द्र पटेल, बृजलाल माते व पूर्व किर्केटर ओमप्रकाश (हिल्लू) झां ने निभाई। स्कोरर में सचिन सैन व कॉमेंट्री विवेक जैन, देवेश पाण्डेय, रितिक बाल्मिकी रहे।
टूर्नामेंट समापन पर सम्मानित हुई प्रतिभाएं
कटेरा प्रीमियर लीग किर्केट टूर्नामेंट समापन की बेला पर किर्केट टूर्नामेंट में सहभागिता निभा रहे अम्पायर, कॉमेंटेटर, स्कोरर, वॉलिंटियर, पत्रकार आदि को आयोजक कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।
पत्रकारों को सम्मानित करते आयोजन कमेटी के सदस्य
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.