header

सी डी ओ ने ब्लॉक का अचानक निरिछन किया,पंचायत सहायकों को लताड़,वेतन रोका,एक सहायक की सेवा समाप्ति के आदेश*

   मऊरानीपुर(झांसी)मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद द्वारा आज विकास खंड कार्यालय मऊरानीपुर का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के साथ ही विकासखंड से संचालित अन्य सभी योजनाओं की प्रगति संतोषजनक पाई गई। पंचायत सहायकों की बैठक के दौरान आयुष्मान कार्ड की कम प्रगति पर सीडीओ जुनैद अहमद द्वारा पंचायत सहायकों की जमकर क्लास लगाई गई तथा अनुपस्थित पंचायत सहायकों आकाश सोनी रेवन, हरीश मदर वास मुनेश बढ़ाई सोफिया कोटरा अमन खरे दुर्गापुर रितिक यादव मऊ देहात अल्ताफ खरका साहनी हर्ष सिंह झाकरी प्रियंका मेढकी माधवी खंनुवा अर्चना मडवा पूजा पाठक तिलैरा तमन्ना खातून शेजारी ऋतु सिंह चिकारा रूबी भदरवारा कविता धायपुरा सुमन धमना पायक जायरीन भटपुरा चांदनी बसरिया निधि घाट कोटरा निशा साहू ढकरवारा रीना मेल वारा श्वेता वीरा का माह दिसंबर 2022 का मानदेय रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय सीडीओ के साथ खंड विकास अधिकारी गणेश वर्मा एडीओ हरिमोहन वरिष्ठ सहायक मोहम्मद फैजान खान रामबाबू पहाड़िया सुरेंद्र ऑपरेटर एपीओ आदि उपस्थित थे
पंचायत सहायक घाट कोटरा निधि सिंह के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश-खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार वर्मा द्वारा बताया गया पंचायत सहायक घाट कोटरा द्वारा विगत 6 माह से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है तथा बैठक आदि ने भी लगातार अनुपस्थित हैं जिससे ग्राम की प्रगति बाधित है अतः उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई हेतु ग्राम प्रधान तथा सचिव को निर्देशित कर दिया गया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.