header

गरौठा पीएनबी बैंक के मैनेजर की तानाशाही गरीब व्यक्तियों से करता है अभद्र व्यवहार

गरौठा पीएनबी बैंक के मैनेजर की तानाशाही गरीब व्यक्तियों से करता है अभद्र व्यवहार 

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। मुन्ना पुत्र सेवा ढीमर निवासी ग्राम निपान थाना गरौठा ने आज उप जिलाधिकारी गरौठा को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की मैं 2 माह से पीएनबी बैंक गरौठा मैं केसीसी बनवाने के लिए बार-बार चक्कर लगा रहा हूं। लेकिन मैनेजर द्वारा मुझे बैंक से भगा दिया जाता है और कहा जाता है की क्या तू बीमा के चक्कर में केसीसी बनवा रहा है इससे पहले तुमने केसीसी क्यों नहीं बनवाया अब इसे बैंक की तानाशाही कहें या बैंक में दलाली का सिस्टम, जबकि मोदी सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाएं चला रही है लेकिन यहां बैंक के कर्मचारियों के काम करने का तरीका कुछ अलग ही है, विगत दिनों पहले ऐसा ही मामला ग्राम सिमरधा पीएनबी बैंक से सामने आया था लेकिन अभी तक बैंक कर्मियों के प्रति कोई कार्यवाही नहीं की गई देखने वाली बात तो यह है की तहसील मुख्यालय पर बैठे अधिकारी इनके खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं करते हैं किस बात को लेकर प्रशासन मौन बना रहता है जबकि गरौठा एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता है यहां पर कई वर्षों से किसान दैवीय आपदा से परेशान होकर अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए अन्य प्रांतों में मजदूरी करने मजबूर हैं यहां का किसान दाने दाने को मोहताज रहता है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में चुनाव आते ही सफेदपोश नेता और कार्यकर्ता इन्हीं किसानों के साथ राजनीति कर चन्द रुपए देकर अपने परिवार सहित गांव बुला लेते हैं और चुनाव जीतने के बाद वही सफेदपोश नेता किसानों को भूल जाते हैं शासन प्रशासन द्वारा भी ऐसे भृष्ट नेता और अधिकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाती आखिर क्यों क्या गरीबी और बेरोजगारी इसकी जिम्मेदार है अगर है तो ऐसी स्थिति उत्पन्न करने वाले भृष्ट नेता और अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.