header

लोकगीत व नृत्य कलाकारों ने दिखाए अपने हुनर*

 मऊरानीपुर(झांसी)लोकगीत लोकनृत्य कलाकारों ने बांधा
समां,,
बुन्देली सी नार नइंया भारत के कौनऊ छोर में 
,,,,,,
रानीपुर,, 
मेला जलविहार महोत्सव में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में दूसरे दिन रात्रि को आधा दर्जन आराध्य देवों के विमान निकाले गये वही नवीन सब्जी मंडी मेला मैदान में बने मंच पर अखिल भारतीय लोकगीत एवं लोक नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बुंदेली लोकगीत तथा नृत्य कलाकारों ने अपने हुनर का जादू बिखेरा रंगारंग कार्यक्रम रात भर चलता रहा दर्शक तालियां बजाते रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा रहे अध्यक्षता मेला संरक्षक विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ द्वारा की गई कार्यक्रम के आयोजक मेला संरक्षक रामसखी शालिगराम आर्य द्वारा अतिथियों को माला एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आगाज रामकुमार प्रजापति एवं सविता द्वारा गणेश वंदना से किया गया इसके बाद निशांत सिंह भदौरिया द्वारा एक से बढ़कर एक युगल गीत सुनाये गये मगर जैसे ही राई गीत,, बुंदेली सी नार नइंया भारत के कौनऊ छोर में ,,पर नृत्यांगनाओं द्वारा नृत्य पेश किया गया तो पंडाल मैं तालियां गूंज उठी रात भर एक से बढ़कर एक बुंदेली एवं राई गीत चलते रहे तथा दर्शक झूमते रहे यहां नेहिल सिंघई जि.अध्यक्ष भाजयुमो,बी.डी.शर्मा, स्यावनी शीलू प्रधान, भगवत प्रसाद साहू, ओम प्रकाश गुप्ता भैया जी, विनीत श्रोतिय,आकाश श्रोतिय, पुष्पेंद्र नौगरैया, पार्षद दीपक खरे,चंद्र प्रकाश कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह परिहार,मुकेश राय, राजेंद्र कुमार, राकेश गुप्ता,देवेन्द्र झा,प्रमोद कुमार गुप्ता, नरेंद्र वैद्य, प्रमोद कुमार आर्य, बलवंत सिंह तोमर,वीरेन्द्र श्रोतिय,,पार्षद रामकुमार बामौरया,पार्षद चन्द्र इटैलया,रामकिशोर कुशवाहा,समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.