header

खरीफ की फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट*

मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज जनपद झांसी के ब्लॉक बंगरा के आधा दर्जन गांव के दौरे कर किसानों के खेतों में जाबकर किसानों की फसलों को देखा किसानों की पीड़ा सुनी गई किसानों ने बताया साहब इस वर्ष खरीफ की फसल नष्ट हो गई पहले समय पर बारिश नहीं हुई जैसे तैसे लागत लगाकर हाड़ तोड़ मेहनत कर के खेतों में खरीफ की फसल बोई थी जिसमें तिली उर्द मूंग मूंगफली की वह अच्छी तरह से खेतों में उगी नहीं जो कुछ खेतों में उगी थी बाद में अधिक बारिश होने से फसल नष्ट हो गई फसल नष्ट होने से लागत डूब गई दूर-दूर तक कोई आशा नहीं दिख रही है गांव का पचोरा के किसान रघुनन्दन पाल का कहना है साहब हमारी खुद की 4 बीघा जमीन थी और हमने कटती पर 4 बीघा जमीन ली थी 40,000 की लागत लगाई बेमौसम बारिश सूखे के चलते पूरी फसल नष्ट हो गई 40000 का घाटा है लागत नहीं निकली अगर सरकार हम लोगों की मदद नहीं करती तो घरों में ताला लगाकर दिल्ली जाना पड़ेगा क्योंकि रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है परिवार का भरण पोषण का संकट खड़ा है ग्राम पचौरा मोजे के दर्जनों किसानों से बात की गई जिसमें किसानों ने बताया पचौरा मौजे की सभी किसानों की खरीफ फसल नष्ट हो गई है। किसानों ने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा सरकार को तत्काल किसानों के खेतों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए साथ में किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग की है सरकार बिना देरी किए हैं किसानों के खेतों का सर्वे कराए सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा व बीमा क्लेम दे किसान सेवक शेखर राज बड़ोनिया ने कहा खेती समय की है समय पर पानी खाद बीज की आवश्यकता होती है समय पर इनकी कमी होने से फसलें बर्बाद होती हैं किसान बर्बाद होता है शासन को तत्काल किसानों की मदद करें। मान कुवर रेखा जयंती सुषमा रघुनंदन पाल वीर सिंह संतोष लालाराम आनंद नारायण दास गनेशी इन किसानों ने बताया खेतो में अब फसल की जगह घास दिख रही है।
मौके पर हरीश चंद्र मिश्रा किशोरी लाल यादव चेनु कुशवाहा मुकेश कुशवाहा प्यारे बेधड़क मुकेश अहिरवार मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.