मऊरानीपुर।पर्यूषण महापर्व के समापन पर नगर के दिगंबर जैन मंदिर में क्षमावाणी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इससे पहले मंदिर से श्री जी का विमान निकला गया। जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ।
सुबह से ही भारी संख्या में जैन धर्मावलंबी मंदिर पहुंचने लगे थे। वहां भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक, शांतिधारा पूजन, विधान आदि कार्यक्रम हुए।
दोपहर में विमानोत्सव कार्यक्रम के तहत मंदिर से श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भगवान महावीर स्वामी को विमान में लेकर श्रद्धालु चल रहे थे। शोभायात्रा में धर्म ध्वजा लेकर श्रेष्ठीजन चल रहे थे और डीजे की मधुर धार्मिक धुनों पर युवा नृत्य करते चल रहे थे। महिलाएं मंगल गीत गाती हुई तथा सत्य - अहिंसा, जियो और जीने दो के नारे लगाते हुए चल रहे थे।