header

उफनती नदी में बाइक सहित गिरा युवक लापता,खिन्न दिखे अतीक अहमद*

 मऊरानीपुर(झांसी) सुखनई के बारे में प्राचीनकाल से कहावत है जो सच भी है वह यह कि नदी जब जब बर्षा में उफान पर आती है तब कोई न कोई अनहोनी होती है या बलि लेती है।आज गुरूवार की सुबह करीब आठ बजे भी कुछ ऐसा ही हुआ चोक दमेले मुहल्ला में रहने बुंदेलखंड विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्राचार्य महेश चंद्र वर्मा का बड़ा पुत्र सनी (32 बर्ष) जो एम् बी ए किए था वह बाइक से गौरव गेस्ट हाउस होते हुए वापस घर आ रहा था।उस समय रिपटे के ऊपर से पानी बह रहा था।उसकी परवाह किए बिना वह बाइक सहित     रिपटा पार करने लगा,बीच में पहुंचते ही संतुलन बिगड़ने से वह बाइक सहित उफनती नदी में जा गिरा पलक झपकते पानी में समा गया यह देख आसपास खड़े लोगो ने शोर मचाया।मौके पर खड़े लोगो ने प्रशासन व मीडिया सहित बहे युवक के परिजनों को खबर दी आनन फानन सभी मौके पर आ गए। मेले के लिए आए वाटर पुलिस व स्टीमर को तलब किया गया सारे दिन खोज करने के बाद भी पानी मे बहे युवक का कोई पता नहीं चला। यहां बता दे कि सुख्नई नदी में बहे कई लोगो को कई बार पूर्व पार्षद समाजसेवी नेहरूनगर बगा मुहलला निवासी अतीक अहमद जो अब वृद्ध है वह चुनौती के साथ उक्त कहावत को झुठला चुके है तेराकी के महारथी माने जाने वाले अतीक अहमद जब ओवर ब्रिज नहीं बना था तब नदी के उफान पर आते ही वह उस समय चददर रिपटे किनारे आकर बैठ जाते थे।जैसे ही कोई बहा वह तुरन्त छलांग मारकर उफनते पानी को काटते हुए नदी में गिरे लोगो को बचाने का काम करते थे दर्जनों बार ऐसा वह कर चुके है जिसके कई प्रमाण आज भी जीवित है।आज की घटना की खबर पाते ही तेराक अतीक अहमद मन ही मन बेहद खिन्न नजर आए उनका कहना है कि मऊ रानीपुर के सैकड़ों युवक किसी न किसी समाज सेवा मे बहुत आगे बढ गए लेकिन उफनते पानी की तेराकी और तेज बहाव को काटने वाला कोई अन्य टेराक अभी तक इस क्षेत्र में नाम रोशन नहीं कर पाया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.