स्वामी जी ने धर्म और समाज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया _ गोपाल दास दमेले*
0
सितंबर 14, 2022
मऊरानीपुर (झांसी)श्री लक्ष्मण दास दमेले न्यास के अध्यक्ष गोपाल दास दमेले की अध्यक्षता में एक शोक सभा संपन्न हुई जिसमें 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के अग्रणी योद्धा ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं शारदापीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा स्वामी जी ने अपना पूरा जीवन धर्म और समाज के लिए समर्पित कर दिया उनके निधन (शांत हो जाने) से संपूर्ण समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है दो मिनट का मौन धारण कर परम पिता परमेश्वर से महाराज जी की आत्मा को शांति एवं श्री चरणों में स्थान प्रदान करने के साथ साथ उनके लाखों शिष्यों अनुयाइयों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई सभा में प्रमुख रूप से भास्कर अग्रवाल मिथलेश सिंह सेंगर कृष्ण कुमार पुरवार सुधीर जैन डॉ भगवानदास मोदी रामपाल गोस्वामी रामसरुप मिश्रा रविंद्र कौशिक एड. पंचम सिंह परिहार महेश तिवारी एड.जयशंकर देवलया ओम प्रकाश अग्रवाल राघवेंद्र सिंह परिहार सुरेश चंद्र पंडा राजेंद्र गुप्ता एड.कालीचरण वर्मा अरुण नगरिया,अरुण गुप्ता, देवेन्द्र दुबे एड. गजेंद्र सिंह यादव एड. कृष्ण वल्लभ कठिल श्याम मनोहर जडिया हरिदयाल साहू ओमप्रकाश तिवारी एड.राधारमण कठील अवधेश नगरिया दयाराम गुप्ता भगवान दास सेठ एड.महेन्द्र पाठक किशोरी लाल बाजपेई गनेश सिंह सिसौदिया महेन्द्र तिवारी रमाशंकर पाठक रामकुमार मोर निकेश सक्सेना हरिशंकर पटेरिया मनमोहन गुप्ता रानी कटारे रमेश चंद्र सोनी मनीष बिलैया अखिलेश सेठ जागेश्वर अग्रवाल राजेंद्र चौधरी चच्चू राम लखन दुबे सुरेश चंद्र मिश्रा दिलीप दमेले ओम प्रकाश कटारे मौजूद रहे।
Tags