header

दो माह से अंधेरे में है ग्राम भगोरा ट प रियन*

 मऊरानीपुर(झांसी)ग्राम पंचायत विजवारा की भगोरा टपरियन 200 की आबादी 2 माह से अंधेरे में है। यहां की आदिवासी बस्ती बगोरा की टपरियन में 16 केवी की डीपी विगत दो माह के फुकी  पड़ी है विद्युत विभाग की तानाशाही भ्रष्टाचारी दबंगई के चलते 200 की गरीब आदिवासी आबादी अंधेरे में जीवन जी रही है इस बारिश के मौसम में सांप बिच्छूओं का खतरा बना है बच्चे बूढ़े अंधेरे में जीवन जी रहे हैं।
आज उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले विशाल किसान पंचायत का आयोजन करके विद्युत विभाग को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया 16 के बी. की डीपी अगर 24 घंटे में नहीं बदली जाती तो विद्युत विभाग मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा 200 की आबादी सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है इन गरीब आदिवासियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखी कहां साहब हम लोग आदिवासी समाज से हैं गरीब हैं मेहनत मजदूरी खेती किसानी करके अपना जीवन यापन करते हैं इस कमरतोड़ महंगाई में बच्चों को पढ़ाते हैं घर का खर्च चलाते हैं 2 माह से गांव की डीपी फुकी है विद्युत विभाग ने आज तक डीपी नहीं बदली हम लोग अंधेरे में जी रहे हैं बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं रात को सांप बिछुओं का खतरा बना रहता है हमारी सुनने वाला कोई नहीं है कई बार शिकायत जेई साहब से कहा लेकिन हमारी आज तक सुनाई नहीं गांव में आने जाने के लिए रास्ता नहीं है कीचड़ भरा रास्ता है सरकारी योजना है जो हम लोगों को नहीं मिलती ।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती से आम जनमानस खून के आंसू रो रहा है इसी कड़ी में यह गांव 2 माह से अंधेरे में है विद्युत विभाग तानाशाही भ्रष्टाचारी अवैध वसूली में मस्त है विद्युत विभाग को गरीब किसानों से कोई लेना-देना नहीं 24 घंटे में गांव की डीपी नहीं बदली जाती तो मजबूरन विद्युत विभाग मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी ।पंचायत में प्रमुख रूप से मुन्नी सूरज राज पाल कल्लू मनोज गुमान गयासी धीरज धर्मेंद्र पूरन बल्लू धनीराम रामदास प्यारे किशोरी बालकिशन दशरथ राम पाल रवि सिंह रानू सिंह प्रमोद अहिरवार दिनेश प्रतिपाल सिंह अशोक पलटू आदिवासी अजुधि आदिवासी राम लाल चिंटू माते ग्यासी करण राम जी रविंद्र सुरेंद्र जसु मोहन जयराम सरमन धर्म जी अखिलेश कुमार बबलू कमलेश लाल सिंह गणेश परमानंद रामस्वरूप सुबराती खान मैदा देवी कमला देवी केसकली माना गीता रामप्यारी मनका सोमवती शीला फूला जसोदा रामदेवी रामवती मीना फूला कौशल्या देवी सुनीता मालती रामदेव राज कुमारी मुन्नी मुलिया शेखर राज बडोनिया  प्रमोद कुशवाहा अनु कुशवाहा प्यारेलाल बेधड़क हरिश्चन्द्र मिश्रा गजेंद्र सिंह यादव रामाधार मुकेश कुशवाहा  निषाद बिहारी सिंह तोमर मुकेश अहिरवार सहित सैकड़ों किसान महिलाएं उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.