header

राजस्व अधिकारियों के रिकार्ड में लापरवाही से ग्राम रौनी के किसान परेशान*


मऊ रानीपुर(झांसी)ग्राम रौनी के कस्तकारो ने शासन को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि तहसील मऊरानीपुर के नगर पालिका सीमा से सटे विकासशील राजस्व ग्राम रोनी में शासन द्वारा कई पक्की सड़कों का निर्माण कराया गया है।  राजस्व अधिकारियों द्वारा राजस्व नक़्शे में पक्की सड़कों की आकृति को दर्ज नहीं किया है। नक़्शा दुरुस्त नहीं किया है। इन सड़कों के निर्माण से प्रभावित भूमि ग़ाटा संख्या एवं प्रभावित रकवे को खतोनी में दर्ज नहीं किया है।  जिस कारण कस्तकारो के मध्य अनावश्यक विवाद उत्पन्न होता है। 
प्रकरण-1  छतरपुर- टीकमगढ़ बाइपास रोड जो से रौनी मौज़े की भूमि ग़ाटा संख्या 29 आदि को प्रभावित करते हुए रामधाम महाविध्यालय के सामने से होकर श्री अग्रसेन महविध्यालय तक जाती है । 
प्रकरण-2  इसी बाइपास रोड से एक सी0 सी0 रोड जो से प्रारम्भ होकर भूमि ग़ाटा संख्या 564 आदि को प्रभावित करते हुए गूदर बादशाह मंदिर  तक जाती है। 
प्रकरण-3 इसी बाइपास रोड से एक सी0 सी0 रोड जो से प्रारम्भ होकर भूमि ग़ाटा संख्या 130 आदि को प्रभावित करते हुए गूदर बादशाह मंदिर तक जाती है। कस्तकारो की माँग है  कि उक्त शासन द्वारा निर्मित पक्की सड़कों को राजस्व अभिलेखों जैसे खतोनी, नक़्शा आदि में दर्ज करवाया जाए
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.