header

आखिर कब निजात मिलेगी कमरतोड़ मंहगाई से,गरजे कांग्रेसी*

 मऊरानीपुर(झांसी)कमरतोड़ महंगाई को लेकर कांग्रेस ने आज दूसरे दिन हल्ला बोला।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी महंगाई पर चौपाल प्रदर्शन की कड़ी मे गरोठा चौराहे पर  उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में  गरोठा चौराहे मऊरानीपुर में महंगाई पर चौपाल लगाकर महंगाई पर चर्चा की सैकड़ों किसानों से चर्चा करते हुए महंगाई के विरोध में हल्ला बोला,चौपाल में सैकड़ों किसानों ने कहा इस कमरतोड़ महंगाई में खेती की लागत दुगनी हो गई आमदनी का कुछ पता नहीं आज गैस सिलेंडर डीजल पेट्रोल गैस खाद बीज रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली वस्तु सब महंगी हो गई हैं दुगनी हो गई है और वही किसानों की उपज के दाम कम हो गए हैं किसानों ने बताया इस वर्ष भी सूखे की मार को झेलते हुए हमने महंगी खाद बीज लेकर अपने खेतों में खरीफ की फसल बोई जिसमें मूंगफली उड़द तिली मूंग आदि फसलों को बोई है जो बारिश ना होने से सूख गई पूरी तरह से खेतों में उगी  नहीं है जहां एक और हम लोग प्राकृतिक मार से बेहाल हैं वहीं सरकार की गलत नीतियों से परेशान हैं ऊपज पैदा नहीं हो रही महंगाई आसमान छू रही है आखिर हम लोगो का जीवन यापन कैसे करें बच्चों को कैसे पढ़ाएं कैसे दवा इलाज कराएं कैसे बच्चे बच्चियों की शादी करें इसलिए सरकार को महंगाई कम करनी चाहिए किसानों को ध्यान में रखकर ही महंगाई सरकार को बढ़ाना - चाहिए जिससे खेतो में हम लोगों की लागत नहीं निकली आमदनी की तो चर्चा मत करिए किसानों ने कहा आज हर वस्तुओं में तेजी है हमारी फसल के दाम नहीं बढ़े परेशान है घर के खर्चे नहीं चल रहे बच्चों की पढ़ाई किताब कापी दवा इलाज का खर्चा नहीं निकल रहा है बहुत कर्जा में है भगवान मालिक है।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा मोदी सरकार द्वारा निर्मित महंगाई व तानाशाही के चलते देश की जनता इस कमरतोड़ महंगाई में रो रही है डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर रोजमर्रा प्रयोग में आने वाली वस्तुओं में महंगाई है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है। महंगाई से राहत दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।मौके पर शेखर राज बड़ोनिया रोशन लाल थोवन लाल पवन लाल भान सिंह बृजेश अहिरवार मुन्नालाल पंखी लाल प्रेम नारायण खेमचंद सियाराम जुगल किशोर भागीरथ दुर्गा प्रसाद राजू चढ़ार महेश चंद पटेल पन्नालाल किशोरी लाल यादव प्यारे लाल बेधड़क रामाधार निषाद शिवनारायण परिहार बिहारी सिंह तोमर हरीश चंद्र मिश्रा चेनु कुशवाहा मुकेश कुशवाहा शंकरलाल बिहारी सिंह तोमर सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.