header

खेत में काम करते समय सर्प दंश से किसान की मौत*

 मऊरानीपुर(झांसी)कर्ज में डूबे किसान के खेत में काम करते समय सांप के काटने से हुई मौत, मऊरानीपुर के गांव बड़ा गांव में  किसान कन्नू पुत्र कुठेले कुशवाहा उम्र 65 वर्ष सुबह अपने खेत पर गया था खेतों की रखवाली व काम करने हेतु उसी समय खेत पर उसको सर्प ने काट लिया अगल-बगल के लोगों ने जिसकी सूचना परिजनों को दी परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाए जहां पर डाक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार मौके पर पहुंचे परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद की बात कही साथ में घटना की सूचना उप जिला अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा जी को दी गई जिस पर उपजिलाधिकारी ने हर संभव मदद की बात कही मृतक किसान के पुत्र गोटीराम ने बताया पिताजी के नाम डेढ़ लाख का स्टेट बैंक का कर्जा है केसीसी बना हुआ है साथ में 50000 का बिजली बिल बकाया है गोटी राम ने कहा 5 से बीघा खेत था इस वर्ष बारिश ना होने से फसल नष्ट हो गई है ,उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीड़ित परिजनों को ₹500000 की आर्थिक मदद की मांग की मौके पर किसान सेवक शेखरा राज बडोनिया समाजसेवी  राजेंद्र राहुल गोटी राम कुशवाहा बल्लू कुशवाहा हल्की हरिदास हरचरण पप्पू बबलू परिहार रामाधार निषाद सुंदर रामदयाल धनीराम प्यारेलाल बेधड़क सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.