header

गौशाला न बनने से अन्ना जानवरो का आतंक*

 मऊरानीपुर(झांसी)ग्राम वीरा में विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें प्रमुख रूप से गौशाला निर्माण को लेकर किसानों ने चिंतन मंथन किया जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी किसानों ने बताया साहब इस वर्ष समय पर बारिश ना होने से हम लोगों ने महंगा बीज खरीदा महंगे डीजल से खेतों की सिंचाई की महंगी खाद खरीदी अभी थोड़ी बारिश हुई फसलें हरी हुई खेतों में दिखने लगी तो सबसे बड़ी मुसीबत हम लोगों के सामने यह खड़ी हो गई है छुट्टा जानवरो की गांव में लगभग 300 छुट्टा जानवर घूम रहे हैं गांव में गौशाला नहीं है रात दिन खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है खेतों की रखवाली में जान जोखिम में डालकर हम लोग रखवाली कर रहे हैं यह पता नहीं कब बारिश होगी कब गाज गिर जाए सांप बिच्छू काट ले बारिश में सांप बिच्छू का खतरा बढ़ गया है और हम लोगों की समस्याओं का हल नहीं हो पा रहा है हम किसानों ने कई बार शिकायत की गांव वीरा में गौशाला बनवाई जाए लेकिन आज तक गौशाला नहीं बन पाई किसानों ने एक सुर में कहा 15 दिनों के अंदर अगर गांव में गौशाला निर्माण नहीं होता तो विकास खंड मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत में किसानों की पीड़ा सुनते हुए समस्याओं का निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा बुंदेलखंड का किसान प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ सरकार की गलत नीतियों के चलते बर्बाद है बुंदेलखंड के किसानों की सबसे बड़ी समस्या अन्ना जानवर है यहां का किसान रात दिन हाड़ तोड़ मेहनत करके कमरतोड़ महंगाई को झेलता हुआ खेतों में इस वर्ष खरीफ की फसल बोई हुई है जिसमें सबसे अधिक मूंगफली की फसल बोई गई है अब फसलें तैयार हो रही हैं तो अन्ना जानवरों का कहर शुरू हो गया है गांव में अभी तक गौशाला का निर्माण नहीं हुआ जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दावा कर रहे हैं कि हमने गांव-गांव गौशाला बनवा दी लेकिन बीरा गांव में आज तक गौशाला नहीं बनी 15 दिनों में गौशाला का निर्माण नहीं होता है तो विकासखंड मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा ।पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क शेकर राज बडोनिया राम चरण मूलचंद्र तिजू दादा देशराज काशीराम आजुधी दादा बाबूलाल कुशवाहा किशोरीलाल छत्रपाल कोटेदार पूरे कोटेदार भगवान दास पुजारी मुन्ना लाल पप्पू हरजू प्रजापति परमलाल भजन कुशवाहा अजीत खान गोकुल प्रसाद ठाकुर दास राहुल सोनू भदई कुशवाहा मुकेश कुशवाहा बृजेंद्र रविंद्र काशीराम कन्दू लाल अहिरवार भूपत कुशवाहा श्यामलाल तेजू अहिरवार देशराज अहिरवार छत्रपाल कुशवाहा बाबूलाल किशोरी श्रीवास मन्दू अहिरवार रामाधार निशान हरीश चंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर गजेंद्र यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.