header

वनखण्डी आश्रम में हुआ होली मिलन समारोह

कटेरा (झाँसी) कस्बा क्षेत्र के प्रसिद्ध धर्मस्थली वनखण्डी धाम आश्रम पर शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आश्रम के गुरुजी राधागोविन्द महाराज ने अबीर-गुलाल लगा सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
होली मिलन समारोह के दौरान सभी हर्षित थे और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दे रहे थे। इस दौरान लोगों का उत्साह चरम पर था और होली के गीत गाकर लोग नाचते गाते खुशियों का इजहार कर रहे थे।
ने कहा कि आज के समय होली पर्व अबीर-गुलाल और फूलों के साथ मनाकर समाज में अच्छा संदेश देने की जरूरत है। त्योहार मनाने के दौरान असमाजिक गतिविधि से दूर रहें और रंगों की खुशी को नशामुक्त रहकर मनायें,
रंगों का त्योहार होली उमंग व उत्साह का त्योहार है, त्योहार तब और बेहतर होता है जब हम सब गिले शिकवे भूलाकर गले लगाते हैं और आपसी भाइचारे का संदेश देते हैं। उन्होने सद्भाव और शांतिपूर्ण माहौल में होली त्योहार मनाने की अपील की।
इस अवसर अवधबिहारी नायक, जीवन नायक, संजय नायक, कोमल यादव, पुष्पदीप पाण्डेय, सुरेन्द्र कुशवाहा, समशेर यादव, राज यादव, भूपेन्द्र गुप्ता, दिनेश साहू सहित दूर दराज से आये श्रद्धालू मौजूद रहे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.