header

धूमधाम से हुआ होलिका दहन, महिलाओं ने की पूजा

टहरौली (झांसी) टहरौली खास के लक्ष्मण सागर तालाब के बांध पर होलिका दहन और भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस मौके पर भजन मंडली ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके उपरांत होलिका दहन के लिये तैयार नवीन कबूतर पर होलिका दहन किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से नैपाल सिंह यादव प्रधान टहरौली खास, लोकेंद्र सिंह परिहार, अमित जैन प्रधान टहरौली किला, अवधेश अड़जरिया, जालम कुशवाहा,आमोद आर्य, महेश वर्मा, राजू राही, नूतन ठाकुर ,निजाम खां, ब्रजेश अहिरबार, लखन लाल अहिरबार, योगेश अहिरबार, राकेश अहिरबार, संजीव जैन,  प्रियांश समाधिया,सुरेश कुशवाहा,गंगाराम अहिरबार, राजाराम अहिरबार,विनोद खरे, टिंकू यादव,हरीदास आर्य, शत्रुघ्न, राहुल साहू कोटेदार,बल्ले कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा, भज्जू कुशवाहा, प्रेमनारायण कुशवाहा, सीताराम बरार, कमलेश बरार आदि उपस्थित रहे।
पकवान व गुलाल चढ़ाकर मांगा बच्चों की लंबी उम्र व सुख शांति का वरदान
बता दें कि सुबह से ही होलिका की परिक्रमा करने के लिए महिलाएं थाली में पकवान, गुलाल, कलावा, गेंहू की बालियां व गाय के उपले की माला लेकर आईं थीं।
इस दौरान महिलाओं ने अपने बच्चों की लंबी उम्र व हर विपत्ति से बचाव के लिए मां होलिका की परिक्रमा कर कलावा बांधा। इसके बाद महिलाओं ने पकवान, गुलाल व दक्षिणा सहित गाय के उपलों की माला को होलिका में समर्पित किया। शाम होते ही जब होलिका दहन का आयोजन किया गया तो लोगों ने ढोल की थाप जमकर नाच किया इस दौरान गेंहू की बालियों को भी भूना गया ताकि घर में सुख-समृद्धि व शांति हो सके।
रिपोर्ट- आशीष उपाध्याय
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.