header

वैश्य समाज से डिप्टी सी एम् बनाने की मांग*

मऊरानीपुर(झांसी) वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री एवं बुंदेलखंड प्रभारी नरेंद्र दमेले की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसने जिसमें भारतीय जनता पार्टी के केंद्र नेतृत्व में एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई की आगामी 21 मार्च को सरकार के गठन में जिन उप मुख्यमंत्रियों को शामिल करना है उसमें एक मुख्य मुख्य एक उपमुख्यमंत्री वैश्य समाज से लिया जाए बैठक में नंद गोपाल गुप्ता नंदी,सलिल विशनोई,कपिल देव अग्रवाल,महेश गुप्ता सुधीर हल वासिया,अनूप गुप्ता,अतुल गर्ग,नीरज बोरा मे से किसी एक को आगामी 21 मार्च को सरकार गठन व शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश का उप मुख्य मंत्री बनाया जाए।बताया कि वैश्य समाज को बीजेपी अपना कट्टर वोट बैंक मानती है पार्टी का मानना है कि वैश्य समाज बीजेपी से कभी नहीं कट सकता ऐसे में कैबिनेट गठन मे डिप्टी सीएम के पद पर वैश्य समाज का एक चेहरा अवश्य लिया जाए जिससे वैश्य समाज का पार्टी के प्रति और ज्यादा उत्तर दायित्व निभा सके।वैश्य समाज आगामी 2024 मे पुन केंद्र मे बीजेपी की सरकार बनवाने में अपनी अहम भूमिका निभा सके।बैठक में अतुल जैन बंटी अखिलेश सेठ अनूप गुप्ता आदर्श गुप्ता हेमंत खताल पराग गुप्ता मनोज अग्रवाल, मिलन रठा, राजू बजाज, राजीव अग्रवाल अंकुर अग्रवाल जयप्रकाश साहू दीनदयाल साहू प्रदीप चौरसिया रविंद्र जैन मोनू जैन ऋषभ जैन दीपक जैन सुशील पवार, विजय महेश्वरी विवेक महेश्वरी मंटू परिवार संतोष गुप्ता संजीव लोहिया नितेश सेठ निक्की राठिया प्रियंका असाटी हेमंत लोहिया भगवत नारायण मोर, अतुल सेठ संजय पहरिया  मनीष पटेल ओमप्रकाश पोद्दार  पारस मोदी अंशुल सरावगी, शुभम वैद्य पंकज दमेले बंटू खरया सम्राट नवीन देवेंद्र मोर अवधेश लोहिया,डॉ संजय मोदी प्रमोद नगरिया अजय कटारे सोनू दमेले विक्रम रसिया उत्कर्ष कैलाश बरसैया अरविंद खरे सुशील सेठ वीरेंद्र सेठ अभिषेक झुडेले,मनीष कस्तवार अमित कटारे सुदामा पहारिया, मनीष लेखपाल पंकज, श्रीकांत चौधरी रोमी कठिन सुनील पहाड़िया सत्यम, हर्षित मोर हर्षित कटारे,शुभम मोर आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.