जुआरियों से तंग युवक आत्म हत्या को मजबूर*
1
जनवरी 31, 2022
मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम रूपा धमना निवासी महेश पुत्र मुन्नालाल ने कोतवाली में दिए प्राथना पत्र में बताया कि गांव निवासी एक युवक अन्य 8 लोगो के साथ जगह जगह जुआ के अड्डे बनाकर सारे दिन जुआ खिलवा रहे है। पीड़ित ने बताया कि जुआरियों की गेंग के युवकों ने उसके पुत्र मित्रसेन् को पहले शराब पिलाना सिखाया इसके बाद जुआ खेलना सिखाया साथ ही उधार पैसे देने लगे जब उसका पुत्र शराब के नशे में काफी रुपया हार गया तो पत्नी के सोने चांदी के जेवर मंगाकर हड़प लिए,इसके बाद फिर जुआ खिलवाया जब वह रूपए हार गया तो उसके दस हजार रूपए व मोबाईल छीन लिया। गत 30 जनवरी को उक्त सभी जुआरियों घर आए व कहा कि घर बेचो या खेती हमको तेरे पुत्र से एक लाख रुपए लेने है पीड़ित के अनुसार जब उसने विरोध किया तो सभी गाली गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गए। गाव वालो ने बीच बचाव कराया।दिए प्राथना पत्र में जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेवर वापस दिलवाने की मांग करते हुए बताया कि उक्त गिरोह की हरकतों के चलते वह सड़क पर आ गया है अब आत्म हत्या के सिवाय कोई चारा नहीं बचा है।SSP इस ओर ध्यान दे।
Tags
Casino Games - DrmCD
जवाब देंहटाएंLearn all about casino games - Casino Games 포천 출장마사지 Play a 김천 출장샵 variety of the games 광주 출장마사지 of popular 세종특별자치 출장안마 games online on DrmCD. Play all the 상주 출장안마 games you love on the go with your