झांसी पड़ेगी बेटी बढ़ेगी बेटी की बात से प्रेरित होकर गरीब बच्चों को पढ़ाने का और उनको अपने पैरों पर खड़े होने का हुनर सिखाने का बीड़ा उठाए हुए समाजसेवी दिव्या शुक्ला करीब 1 वर्ष से आसपास रहने वाले बच्चों को शिक्षित कर रही है जिसकी नगर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है दिव्या शुक्ला अपनी पढ़ाई के साथ साथ खाली समय में इन बच्चों को पढ़ा कर उनको शिक्षा दे रही हैं
प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की सक्रिय सदस्य दिव्या शुक्ला विगत 1 वर्षों से गरीब बच्चों को अपने घर पर निशुल्क शिक्षा देती हैं इसके अलावा उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए संगीत नृत्य एवं गायन वादन की शिक्षा देती है बड़ी अपने जन्मदिवस पर आसपास रहने वाले बच्चों को किताबें पाठ्य सामग्री वितरण कर उनके साथ अपना जन्मदिन मनाया उन्होंने बताया इस कार्य की प्रेरणा प्रगति विचारधारा अध्यक्ष नेहा नीरज खरे द्वारा मिली उनके कार्य को प्रेरणा मिली उनके कार्य देख कर ही हमको भी सामाजिक कार्यों में योगदान देने का अवसर प्राप्त हुआ
वो अपने जीवन को युवावर्ग के प्रिय स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरित मानती है उनका कहना है जीवन बहुमुल्य है और इसे निरंतर समाज के वंचित वर्ग की प्रगति के लिए समर्पित रखो। युवाओ के लिए एक संदेश की किसी भी परिस्थित में अपने को आप कैसे संतुलित कर सकते है, इनका उदेश्य भारत देश में हर युवा वर्ग अपनी छोटी सी पहल से शुरुवात कर सकता है जो की आगे हम सबको देश का अभिंन्ह हिस्सा बनने मे मदद करेगा। दिव्या ने कहा वह आगे भी बच्चो को इसी तरह शिक्षा देती रहेंगी उनकी संस्था हर संभव प्रयाश करेगी जिससे देश के युवा और बच्चे जो भविष्य हैं उनको सहायता मिल सके। वह अपने आपको एक समाजशेवी के रुप में देखती हैं। संस्था की सभी सदस्य नेहा नीरज खरे, प्रगति शुक्ला ,संदीप श्रीवास्तव , ऋचा आर्या, सीमा गुप्ता , दीपक शुक्ला एस, के अवस्थी, पूनम सिंह, आदि भी इसमें लगातार सहयोग प्रदान कर रहे हैं।।