बैंक की वारदात ने कोतवाली दी चुनौती*
0
फ़रवरी 07, 2022
मऊरानीपुर(झांसी) कहावत है आंखो से काजल चुरा लेना और यह कहावत आज दोपहर उस समय सच साबित हुई जब पलक झपकते दो शातिर महिलाओं ने बैंक के बाहर बाइक की डिग्गी में रखे 5 लाख से ज्यादा नगद रूपए पार कर दिए। बैंक कस्टमर को पता ही नहीं चला जब वह घर पहुंचा और डिग्गी खोली तो रूपए गायब मिले इस पर वह परिजनों के साथ तुरन्त बैंक गया जहां शाखा प्रबन्धक को अवगत करवाया साथ ही पुलिस को सूचना दी जिस पर सी सी टी वी फुटेज बताए समय के आधार पर खंगाले गए जिसमे दो महिला डिग्गी से रूपए उड़ाती नजर आईं। ग्राम कूरेंचा व हाल निवासी मुहल्ला परवारीपुरा निवासी अवकाश प्राप्त दरोगा कमला प्रसाद पुत्र चंदे अहिरवार ने कोतवाली में दिए प्राथना पत्र में बताया कि घर के आवश्यक कार्य के लिए रुपयों की जरूरत होने पर वह गांधीगंज स्थित स्टेट बैंक बाइक से गया था पांच लाख रुपया निकालने के लिए साथ मे पासबुक आधार कार्ड पेन कार्ड ए टी एम् कार्ड चेकबुक आदि साथ ले गया था दोपहर करीब एक बजे उसने अपने खाते से 5 लाख 9 हजार रूपए निकालकर साथ लिए झोले में डाल लिए बैंक के बाहर आते ही बाइक की डिग्गी मे थैला सहित रूपए रख लिए।पीड़ित के अनुसार। उसने गाड़ी स्टार्ट की व उस पर बैठकर घर की ओर चला गया जहां पहुंच कर रूपए गायब मिले।सूचना पर सीओ अरुण कुमार चौरसिया सहित अधीनस्थ स्टाफ बैंक पहुंचा व मैनेजर की मदद से फुटेज देखे तो बैंक के अंदर आते समय पीड़ित के पीछे एक महिला को आते देखा एक महिला बाहर खड़ी दिखी रूपए निकालने व गड्डियां गिनने के बाद थैला मे रखते समय से लेकर बैंक के बाहर आते समय तक महिला साथ दिखी जैसे ही पीड़ित थैला डिग्गी मे रखने लगा तो दो महिलाएं उसकी बाइक के पास डिग्गी मे रूपए रखते समय तक दिखी जब तक वह गाड़ी स्टार्ट करके उस पर बैठता पलक झपकते सेकेंडों में दोनों महिलाओं ने डिग्गी मे रखे झोले को पार कर दिया व गायब हो गई।तमाम तलाशने व कोशिशों के बाद भी महिलाएं लापता मिली।समाचार भेजे जाने तक मामले का केस दर्ज नहीं हुआ था।यह वारदात लंबे समय बाद हुई जो चर्चा का विषय और पुलिस के लिए चुनौती बन गई इससे पूर्व गत बर्ष नगर पालिका के पास से एक गुटखा व्यापारी के एक लाख रुपए इसी तर्ज पर स्कूटी की डिग्गी से पार हो गए थे। जिसकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई। सूत्र बताते है कि कोतवाली पुलिस सिर्फ उन कामों मे ज्यादा दिलचस्पी ले रही है जो कामधेनु कार्य हो।
Tags