आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि शर्मा के समर्थन में धर्म गुरुओं की उपस्थिति में ब्राह्मण समाज की बैठक हुई इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा हम भगवान राम के साथ हैं तथा देश की उन्नति केवल मात्र भाजपा सरकार मे ही संभव तथा सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास को ध्यान में रखना केवल भाजपा ही जानती है इसलिए रवि शर्मा को विजय बनाकर हम प्रदेश में भाजपा की मजबूत सरकार बनाएंगे ।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों ने रवि शर्मा को आशीर्वाद दिया उपस्थित रहे हरिओम पाठक, जितेन्द्र तिवारी, सिया शरण चतुर्वेदी, मारकंडे स्वामी ,अभिषेक भार्गव, राजीव पाठक, बसंत ,विपुल गोलवलकर, विनोद चतुर्वेदी ,मनोज चतुर्वेदी, मनोज पाठक, विमलेश शर्मा, प्रभात शर्मा, अशोक बिलगइया, दिनेश अर्जरिया, सुखनंदन चतुर्वेदी, आनंद महाराज, आदि ।
आज खाती बाबा क्षेत्र मे राकेश सेन के निवास पर मीटिंग हुई रवि शर्मा का भव्य स्वागत किया गया तथा उपस्थित लोगों ने रवि शर्मा को पुनः जीत व भाजपा सरकार प्रदेश में लाने की बात कही इस अवसर पर उपस्थित रहे भरत सेन, बंटी सेन, विजय , राम सेन ,जगमोहन बुडानिया, व अमर सिद्ध ,गोविंद शर्मा ,विजय राम सेन , संतोष खरेला, ब्रषभान सेन , राम प्रकाश सेन,जितेंद्र सिंह तोमर ,मीरा सतीश कटारिया ,कुसुम कुशवाहा , आशीष चोकसे, रुवी कुशवाहा उपस्थित रहे ।
युवा मोर्चा के अमित सिंह जादोन के नेतृत्व में करारी, सिविल लाइन, नगरा, व प्रेम नगर में ब्रहद जनसंपर्क युवा मोर्चा द्वारा रवि शर्मा के समर्थन में किया गया उपस्थित रहे अमित जादौन, आदर्श राय, मुकुल त्रिवेदी , राहुल तिवारी, मंगलम दुबे ,हिमांशु नेगी ,ऋषव बाहुल, हर्षित, अनिकेत परिहार, दिव्यांशु पाखरे, आदर्श राय, बिल्लू सिंह, प्रियांशु मुख्ररइया ।
महिला मोर्चा द्वारा वार्ड क्रमांक - 28 प्रेम नगर एवं पाठोरीय मे जनसंपर्क किया गया एवं घर-घर गली-गली जाकर भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के लिए वोट मागे गए एवं भाजपा सरकार की नीतियों को बताया गया इस दौरान उपस्थित रहे सुनीता शर्मा, ममता लश्करे, नीलम सकरेया, नीता अवस्थी, दिव्यलता शर्मा, कुसुम कुशवाहा, प्रमिला झा, आरती शर्मा, तिप्ती शर्मा, कनक शिवहरे ।
विश्व हिंदू जागरण मंच प्रांत भू संरक्षण प्रमुख अंजल अर्जरिया ने समाधान कार्यालय पर कुशवाहा समाज एवं अहिरवार समाज के लोगों को भाजपा की पट्टी गले में पहना कर व माला पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल कराया मनोज कुशवाहा आकाश रायकवार, गणेश कुशवाहा, मोहन कुशवाहा, कैलाश कुशवाहा, अजय कुशवाहा, मोहित कुशवाहा, विक्रम रायकवार, मुकेश कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, अहिरवार समाज से मनोज चौधरी (संगठन मंत्री) धर्मेंद्र अहिरवार, महामंत्री संतोष अहिरवार,राजा अहिरवार, गिरजा तिवारी, नीरजा लता गुप्ता, ज्योति पटेरिया, उर्मिला पटेरिया, गौतमा कुशवाहा, राहुल तिवारी, अपर्णा दुबे, रुचि तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे ।