टहरौली (झांसी)- कस्बा बमनुआ निवासी गोपाल गुप्ता के पुत्र सुलभ गुप्ता की नीट में आल इंडिया 3079 रैंक आई है। उनकी इस सफलता पर उनके परिवार और सुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
सुलभ गुप्ता शालीन और पढ़ने में तेज है। अपनी इस सफलता पर उन्होंने अपने परिजनों सहित गुरुओं को इसका श्रेय दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय, डॉ मोना राजा बुंदेला, राजेन्द्र राजू शुक्ला, दिनेश पाल लेखपाल, निक्की यादव आदि ने सुलभ के घर पहुंच कर उन्हें सुभकामनाएँ दीं और उनसे उनकी तैयारी के विषय में बात की।
क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा ने फोन पर बात करके सुलभ को सुभकामनाएँ दीं और उसका हौसला बढ़ाया। सुलभ की सफलता पर टहरौली क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी सुलभ के पिता को सुभकामनाएँ दीं और हर्ष व्यक्त किया।
एक्शन न्यूज टीम भी शुलभ गुप्ता को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना करती है।
रिपोर्ट- आशीष उपाध्याय