header

नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

टहरौली ( झांसी ) देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बजरिया बाजार टहरौली में आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ वी वी आर्य के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न किया गया।
शिविर का संयोजन प्रधान टहरौली अमित कुमार जैन ने किया। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के चित्र पर माल्यार्पण किया और केक काट कर एक दूसरे को बधाई दी। इसके उपरांत स्वास्थ्य शिविर में 138 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दबाओ का वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रधान टहरौली अमित जैन, मंडल महामंत्री रविन्द्र कुमार सोनी, आशीष उपाध्याय, अबध बंकर, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, टिंकू यादव, जालम आर्य, प्रभाकर कुशवाहा, लखन लाल, इरफान खान, डॉ भूपेन्द्र दीक्षित, प्रमोद बड़ोनिया, हरचरण आर्य, मुकेश वर्मा, दीपक आर्य, भास्कर जतारिया, फार्मासिस्ट दुष्यन्त यादव, खेमचंद्र शर्मा, नवनीत खरे, आनंद पाल आदि उपस्थित रहे। इसके पूर्व डॉ वी वी आर्य ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुऐ कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकारें जनता के हित मे तमाम योजनाएं चला रहीं हैं।

रिपोर्ट- आशीष उपाध्याय
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.