रेलवे पुलिस की तत्परता से वृद्ध महिला की जान बची*
0
नवंबर 13, 2025
मऊरानीपुर (झांसी)गत देर रात रेलवे स्टेशन मऊरानीपुर में प्लेटफार्म नंबर दो पर झांसी की ओर तरफ ओवर ब्रिज के पास एक वृद्ध महिला जिनका नाम रामकुमर पत्नी स्वर्गीय हरप्रसाद उम्र करीब 72 वर्ष निवासी ग्राम खैरी थाना गरौठा जिला झांसी जो अपने पारिवारिक जनों के साथ मऊरानीपुर से प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही थी मालगाड़ी की चपेट में आकर प्लेटफार्म व मालगाड़ी के बीच में फंस गई थी सूचना पर चौकी प्रभारी अशोक कुमार तथा हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार द्वारा उसको तत्परता पूर्वक निकलवा कर उपचार हेतु सीएचसी मऊरानीपुर भिजवाया गया मजरूबा का नाती आनंद साथ रहा।इस कार्य की सराहना की जा रही है।
Tags