मऊरानीपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल ने सोमवार को मऊरानीपुर क्षेत्र में चल रहे एसआईआर (SIR) कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान वह प्राथमिक विद्यालय रूपाधमना पहुँचकर बूथ संख्या 332 एवं 333 तथा प्राथमिक विद्यालय चुरारी स्थित बूथ संख्या 352 का निरीक्षण किया और बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से कार्य प्रगति संबंधी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष ने BLO धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा से फॉर्म भरने से लेकर सत्यापन प्रक्रिया तक की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप यह कार्य समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से होना चाहिए। किसी भी eligible मतदाता का नाम मतदाता सूची में छूटना नहीं चाहिए और सत्यापन में किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार्य नहीं होगी। निरीक्षण में आंकड़े सामने आए कि रूपाधमना भाग संख्या–1 में कुल 1118 मतदाताओं में से 204 मतदाता ASD (Absent, Shifted, Dead) श्रेणी में पाए गए, जबकि ग्राम चुरारी में कुल 961 मतदाताओं में से 930 मतदाता पुष्टि (Confirmed) किए गए और 31 मतदाता ASD श्रेणी में मिले। इन आंकड़ों पर गंभीरता व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष ने BLO को निर्देश दिया कि रूपाधमना के 204 ASD मतदाताओं का पुनः सत्यापन किया जाए। साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी श्वेता साहू को स्थिति से अवगत कराते हुए पुनः निरीक्षण कर कार्य को सही एवं सटीक रूप से संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा SIR के संयोजक डॉ. अनिल राज,मंडल उपाध्यक्ष संदीप पटसरिया, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा शुभम् वैध,जिला महामंत्री युवा मोर्चा अनुज मिश्रा,राहुल पाठक,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र पटेल, बूथ अध्यक्ष चंद्रकांत लिटोरिया,रामकुमार पटेल,तोरण कुशवाहा,बीएलए – 2 नरेंद्र साहू,अमित साहू, मानवेंद्र पटेल सहित ग्रामीण एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।